It is a big deal to meet people with favorable views - अनुकूल विचारों वालों से मिलकर चलना बड़ी बात है
अनुकूल विचारों वालों से मिलकर चलना बड़ी बात है प्रतिकूल विचारों वालों से मिलकर चलने में ही शूर वीरता हो। सच्चा सुख उसे मिलता है।। जो सन्तोष व शान्ति से दुःख सहन कर लेता है। आप अपने मन को संयमित रखो तो प्रत्येक वस्तु आपको ज्ञान देगी। ज्यों-ज्यों दृष्टि साफ होगी त्यों-त्यों प्रत्येक कार्य में तुम्हें भलाई दृष्टिगोचर होगी।। *किसी भी दिन घर से बाहर पहला कदम रखने से पहले आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यही होती है, की अपने दिन का सामना करने के लिए आप किस रवैये को अपनाते है।* नकारात्मक रवैया आपके दिन को बुरा, बहोत बुरा बना सकता है, लेकिन एक सकारात्मक रवैया आपके जीवन में अच्छे और महान विचारो की वर्षा कर सकता है। इसीलिए हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले अपने रवैये को निश्चित कर ले, क्योकि जितना अच्छा रवैया आप अपनाओंगे, उतना ही अच्छा आपका दिन होंगा !! ENGLISH It is a big deal to meet people with favorable views Shaur valor in walking with people who have unfavorable views. He gets true happiness. One who tolerates grief from contentment and peace. If you keep your mind restrai...