Posts

Showing posts from December 30, 2022

The world runs away from crooked people, टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं

Image
   संसार में बहुधा यह बात कही और सुनी जाती है कि व्यक्ति को ज्यादा सीधा और सरल नहीं होना चाहिए। सीधे और सरल व्यक्ति का हर कोई फायदा उठाता है।           टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं वहीँ सीधों को परेशान किया जाता है। तो क्या फिर सहजता और सरलता का त्याग कर टेढ़ा हुआ जाए ? पर यह बात जरूर समझ लेना दुनिया में जितना भी सृजन हुआ है वह टेढ़े लोगों से नहीं सीधों से ही हुआ है।           कोई सीधा पेड़ कटता है तो लकड़ी भी भवन निर्माण में या भवन श्रृंगार में उसी की ही काम आती है। मंदिर में भी जिस शिला में से प्रभु का रूप प्रगट होता है वह टेढ़ी नहीं कोई सीधी शिला ही होती है। !!!...क्रोध में व्यक्ति अपने हितेच्छुओ को आघात पहुँचाता है .. It is often said and heard in the world that a person should not be too straightforward and simple. Everyone takes advantage of a straight and simple person.            The world runs away from crooked people whereas the straight ones are harassed. So what then should be done by ...