It hurts to see someone sad ,किसी को दुखी देख मन भर आता है
जब हम किसी दुखी व्यक्ति को देखते है। तो उसके बारे में सोच कर उसकी लाइफ के बारे में सोचते हुए बहुत ही तकलीफ होती है। किसी को दुख में देख कर खुद उसकी पीड़ा महसूस करना है या किसी की खुशी में स्वयं दिल से शरीफ होना। यह भाव दिल को कोमल और शालीन बनाता है चाहे उस आदमी के लिए मैं कुछ ना कर सकूं जो दुख है चाहे मैं उस आदमी की खुशी को सोच कर उसे खुश देख कर कुछ भी बयां ना कर सकूं पर चेहरे के भाव को छोटी सी मुस्कुराहट के साथ उसके दिल को छू लिया जाता है और उसी प्रकार से उस दुखी व्यक्ति को दुखी देखकर अपने चेहरे से अपनी भाव से दुखी मन से उसकी तरफ निहारना और उसे सहारा देने के लिए सोचना उसकी पीठ को उसके हाथों को स्पर्श करके उसे संभालना उसके दुखी मन को समझाना या धैर्य देना यह यह मानवीय और परमेश्वर कीजिए भाव से दूसरों की सहायता करना होता है। ENGLISH When we see a sad person. So thinking about him and thinking about his life hurts a lot. Seeing someone in sorrow is to feel his pain or to be honest with one's heart in someone's happiness. This feeling makes the heart soft and gracious, even if I ...