Posts

Showing posts from September 14, 2021

Gesture has a very important place in life,जीवन में हाव-भाव की बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है

Image
जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले जिस बात पर हमारा ध्यान जाता है वह उस व्यक्ति के हावभाव होते हैं क्योंकि क्रोध प्रसन्नता हैरानी निराशा या उत्सुकता जैसे सभी प्रकार के भाव सबसे पहले हमारे चेहरे पर ही परिलक्षित होती हैं हमारा मस्तिष्क तरंगे ग्रहण करने के अलावा इन भावों को पढ़ना और उन संकेतों को समझना और महसूस करना बहुत ही अच्छी तरीके से जानता है इसलिए जब कोई हमें गर्मजोशी से मिलता है तो हमारा दिमाग तुरंत उस व्यक्ति के दिमाग की तरंगों को खोजने लगता है ताकि उसके साथ वह संवाद कर सकें इसके विपरीत यदि कोई व्यक्ति को रूखेपन से हमसे मिलता है तो हमारा मस्तिष्क भी आक्रामक मुद्रा में आ जाता है और हम जाने - अनजाने में अपने आप को उस व्यक्ति की तरंगों से सुरक्षित रखने का प्रयास करते हैं। ENGLISH When we meet a person, the first thing that gets our attention is the gesture of that person because all kinds of expressions like anger, happiness, surprise, disappointment or curiosity are first reflected on our face itself. Apart from this, it knows very well to read these expressions and unders...

Apologizing and forgiving both win, these expressions are very good,माफी मांगना और माफ करना दोनों की जीत होती है यह भाव बहुत ही अच्छे होते हैं,

Image
माफी मांगना हो या फिर माफ करना आसान नहीं है और कठिन भी नहीं अपनी गलती मान लेना और दूसरों की गलती माफ कर देना । यह बेहद ही कठिन है पर अगर आप चाहे तो माफी मांग कर अपनी गलती को सुधारने की कोशिश कर सकते हो या फिर किसी से हुई गलती को माफ करते हैं या माफी देते हैं तो यह हमें माननीय बनता है माफी देना या माफी लेना दोनों ही सौदेबाजी नहीं है ना ही चालाकी माफी मन का वह धरातल है जहां अपनी भूल मानने वाले या माफ करने वालों दोनों की ही जीत होती है माफी हमें बेहतर बनाती है ENGLISH  Whether to apologize or forgive is not easy and it is not difficult to accept your mistake and forgive the mistake of others. It is very difficult, but if you want, you can try to rectify your mistake by apologizing or forgive or forgive someone's mistake, then it becomes honorable to give forgiveness or take an apology. No, neither clever nor clever. Forgiveness is the surface of the mind where both those who accept their mistakes or those who forgive, win, forgiveness makes us better.

Some facts of life ,जिंदगी के कुछ तथ्य

Image
जिंदगी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हम दुनिया भर की उम्मीदों के हिसाब से उसे जीने लगते हैं कई बार हमारे कंधों पर इन उम्मीदों का बोझ जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है हम ताउम्र सब को खुश करने की कोशिश करते हैं पर फिर भी बहुत से लोग नाराज ही रहते हैं क्या जरूरत है सबक खुश करने की जब हम अपने सपनों और लक्ष्य के लिए ईमानदारी से काम करते हैं तब सफलता मिलने पर सब स्वयं ही हमारे लिए तालियां बजाने लगते हैं। सफलता कोई जादुई चाबी नहीं है जो हमारे सामने किसी चांदी की था थाल पर रखकर पड़ोसी जाए सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उसके लिए समय देना पड़ता है और पसीना बहाना पड़ता है हमारी हर तरह की कोशिश को जोड़ ही हमारी सफलता है हर दिन की कोशिश और सोच के साथ ही हम खुद को बदलते हुए देख पाते हैं । सफलता और छोटे-छोटे प्रयासों का जोड़ है जो हम हर रोज कर रहे होते हैं। हार का डर हमें जीवन में कुछ बड़ा करने से रोक देती है। इस डर से इस दर्द के कारण हम चुनौतियों से बचने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेते हैं जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के पीछे हमारी दृढ़ता की भूमिका होती है जब हम पूरी तरह से अपना दिल दिमाग किसी काम में लगा ...

Will have to leave the fascination of the inn where we live ,मोह छोडना होगा सराय का जहां हम रहते हैं

Image
एक बडे नामी आध्यात्मिक गुरु एक राजा की महल में पहुंचे वहां मौजूद किसी भी सिपाही ने गुरु को अंदर जाने से नहीं रोका गुरु सीधा राजा हकीकत में पहुंच गए जहां राजा एक सिंहासन पर बैठा था राजा ने आगंतुक को देखा और उसकी पहचान करते ही उसी से पूछा आप क्या चाहते हैं, मैं इस सराय में सोने के लिए थोड़ी जगह चाहता हूं राजा ने कहा,पर यह तो सराय नहीं है यह मेरा महल है   गुरु ने कहा ,क्या मैं यह जान सकता हूं कि आप से पहले इस महल पर किसका हक था राजा ने कहा, मुझसे पहले यह महल मेरे पिता का था, गुरु ने कहा वे अब कहां है ? राजा ने कहा , उनकी मृत्यु हो गई है, गुरु ने कहा, आपके पिता से पहले यह महल किसका था? राजा को थोड़ा झुंझलाहट हुई , पर फिर भी उसने शांति से कहा, मेरे पिता के पिता यानी मेरे दादा जी का यह महल था । और उनकी भी मृत्यु हो चुकी है ,अब गुरु ने कहा, यह जगह ,जहां लोग कुछ समय ही रह पाए । और चले गए तुम कहते हो कि यह सराय नहीं है तो बताओ कि फिर यह क्या है राजा ने हाथ जोड़ लिया और वह अब अपनी गलती समझ चुका था  । ENGLISH  A great spiritual master reached the palace of a king, none of ...