Posts

Showing posts from August 27, 2021

Right Aim - सही निशाना

Image
एक लड़का तीरंदाजी में काफी अच्छा था कई प्रतियोगिताएं भी जीत चुका था ! उसने जोश में एक मास्टर को चुनौती दी ! लड़के ने अपनी तकनीकी कौशल का हुनर पेश किया पहले उसने दूर खड़े बैल की आंख पर तीर चलाया और फिर दूसरे निशाने में उस तीर के दो टुकड़े कर दिए ! अपने सफल प्रदर्शन के बाद वह जेन मास्टर से बोला अब आप इसका क्या जवाब दे सकते हो तो कोशिश करके देखिए ! मास्टर विचलित नहीं हुए हल्की सी मुस्कान के साथ उन्होंने युवक तीरंदाज को अपने साथ चलने को कहा ! वह उसे लेकर पहाड़ों की ओर बढ़ने लगे !  चलते चलते वह एक पहाड़ी के किनारे तक पहुंच गए उस जगह पर लकड़ी का एक मोटा फट्टा बाहर निकला हुआ था ! वह कभी दूसरी पहाड़ी की तरफ का पुल रहा होगा , पर अब बीच में से टूट गया था ! फट्टा हिल ही रहा था ! जेन मास्टर उस हिलते  हुए पट्टे पर चलते हुए बीच तक आ गए ! वहा उन्होंने तीर निकाला और उन्होंने दूर खड़े पेड़ की ओर निशाना लगा दिया ! पेड़ फटाक से पहले ही बार में गिर गया ! अब मास्टर के वापस आकर लड़के को कहा अब तुम तीर चलाओ ! लड़के ने फट्टे के  नीचे देखा वह डर गया ! वह निशाना लगाने के लिए कदम बढ़ाने के लिए खुद ...