Posts

Showing posts from May 10, 2021

IRON WILL RO WILL POWER -दृढ़ इच्छाशक्ति

Image
  HINDI दृढ़ इच्छाशक्ति बन्दर का काम पेड़ पर रहना है और बाघ का जमीन पर। लेकिन जंगल में समय और परिस्थिति का भरोसा नहीं होता। कभी भी विषम हो जाती है। कुछ वर्ष पहले जिम कॉर्बेट में  एक भूखे बाघ ने भोजन के चक्कर में एक बन्दर को टारगेट पर ले लिया। बन्दर एक झाड़ी नुमा पेड़ पर बैठा था। बाघ दम लगाकर मोटी टहनियों का सहारा लेते हुए ऊपर चढ़ गया। धीरे-धीरे वह उस टहनी की ओर बढ़ने लगा जिधर बन्दर बैठा था। पर बन्दर घबराया नहीं।  हाँ!!चौकन्ना जरूर था।  अब जरा इस परिस्थिति में आदमी को रखकर देखिए। जब सामने जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी हो तो हममें से अधिकांश मनुष्य सोचते कि गए काम से। बचना मुश्किल है। हाथ-पाँव फूलने लगते। तमाम तरह की नकारात्मकता हमारे भीतर पनपती। कुछ देर में पैर थर्राते और भद्द से जमीन पर। Succumbed to Death(अर्थात मौत निश्चित है)पर जंगली जानवरों की दुनिया में ऐसा नहीं होता। वहाँ मौत होती है पर हारकर या डरकर नहीं। वहाँ या तो जिंदगी मिलती है या लड़कर मौत होती है। वहाँ शिकारी कितना भी मजबूत हो और शिकार कितना भी कमजोर,पर संघर्ष की दास्तान समान होती है। मौत का परिणाम लड़कर ही तय होता...