समय की कमी लगना हम कई बार काम अपने ऊपर ओढते चले जाते हैं और उससे करते रहते हैं एक काम पसंद का होता है तो उसे करते समय दूसरी कुछ भूल जाते हैं पर कई बार काम करना मजबूरी होता है हम दूसरों को खुश करने के लिए भी हर काम को हा करते चले जाते हैं । पर, एक सीमा के बाद समझ में आता है कि किसी और काम के लिए हमारे पास समय ही नहीं है हम अपने व्यायाम आराम और ढंग से खाने पीने के लिए भी समय नहीं निकाल पाते हम बस एक से दूसरे दूसरे से तीसरे काम को निपटाते, उन से जूझते रह जाते हैं । कई बार अपनी पसंद के छोटे-छोटे कामों के लिए समय निकालना ही मुश्किल हो जाता है। बस काम ही काम की बातें करते रहना हम लोग अपनों के साथ होने पर भी क्या हम आपने काम के बारे में सोचते रहते हैं ? यदि हां तो संभल जाएं। अपने मनोरंजन के लिए थोड़ा सा समय भी ना निकाल पाना, काम और जीवन के बीच असंतुलन का संकेत है। ऐसे में हमें समय प्रबंधन की जरूरत है। हमें अपनी दक्षता बढ़ाने, नई चीजों को सीखने पर भी ध्यान देना चाहिए। काम और जीवन में संतुलन ना होना, हमें रिश्तो से दूर ले जाता है। जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है हमारे जीवन में लक्ष्य का होना बहुत...