Posts

Showing posts from April 1, 2023

Secrament- संस्कार

Image
    संस्कार शादी की सुहागसेज पर बैठी एक स्त्री का पति जब भोजनका थाल लेकर अंदर आया तो पूरा कमरा उस स्वादिष्ट भोजन की खुशबू से भर गया रोमांचित उस स्त्री ने अपने पति से निवेदन किया कि मांजी को भी यहीं बुला लेते तो हम तीनों साथ बैठकर भोजन करते। पति ने कहा छोड़ो उन्हें वो खाकर सो गई होंगी आओ हम साथ में भोजन करते है प्यार से, उस स्त्री ने पुनः अपने पति से कहा कि नहीं मैंने उन्हें खाते हुए नहीं देखा है, तो पति ने जवाब दिया कि क्यों तुम जिद कर रही हो शादी के कार्यों से थक गयी होंगी इसलिए सो गई होंगी, नींद टूटेगी तो खुद भोजन कर लेंगी। तुम आओ हम प्यार से खाना खाते हैं। उस स्त्री ने तुरंत Divorce लेने का फैसला कर लिया   और Divorce  लेकर उसने दूसरी शादी कर ली और इधर उसके पहले पति ने भी दूसरी शादी कर ली। दोनों अलग- अलग सुखी घर गृहस्ती बसा कर खुशी खुशी रहने लगे। इधर उस स्त्री के दो बच्चे हुए जो बहुत ही सुशील और आज्ञाकारी थे। जब वह स्त्री ६० वर्ष की हुई तो वह बेटों को बोली में चारो धाम की यात्रा करना चाहती हूँ ताकि तुम्हारे सुखमय जीवन के लिए प्रार्थना कर सकूँ। बेटे तुरंत अपनी माँ को लेकर चारों धाम की

Miracle potion Makoy (Kakamachi) चमत्कारी औषधि मकोय(काकमाची)

Image
   चमत्कारी औषधि मकोय(काकमाची) इलाज से बेहतर बचाव प्रकृति से जुड़े स्वदेशी बने बिना सहकार अब नहीं उद्धार  💚आपके शरीर के दो ही अंग हैं जिन पर खानपान व जीवन शैली का गंभीर प्रभाव पड़ता है, जिनमें पहला है यकृत और दूसरा हृदय जिसे दिल भी कहते हैं। 💚इन दोनों अंगों में रोग हो जाने पर विशेष बात यह है कि लाखों लग जाए इसकी संभावना भी कम नही सो अपनी जीवन चर्या ऐसी बनाओ कि रोग पास ही न फटकें 💙मकोय के अलग-2 भाषा में नाम :- संस्कृत -काकमाची अन्य-चरगोटी,चरबोटी,चिरपोटी,कबैया या गुरुमकाई गुजराती - पीलूडी मराठी - लघु कावड़ी मुम्बई - घाटी,कामुनी या मको  पंजाबी - कचमच,मको व कॉसफ  बंगाल-काकमाची,मको,तलीदन या गुड़काभाई तमिल - मानतक्कली , तेलगू -वाजचेट्टू,कंमाची,या काकमाची, उर्दू -मकोय, अग्रेजी -कामन नाइट शेड 💛पहचान:- यह मिर्च के पौधे जैसा पोधा होता है जिसकी अधिकतम ऊँचाई 3 फिट के लगभग हो सकती है।इस पर फूल भी लगभग मिर्च जैसा ही आता है और मिर्च जैसी डालियाँ भी होती हैं इसके फल छोटे छोटे तथा समूह में होते है ये गोल गोल होते हैं पकने पर लाल हो जाते हैं तथा बाद में काले हो जाते हैं।इसके पुष्प मिर्च जैसे तथा छोट