Some circumstances of life should be in front ,जीवन की कुछ परिस्थितियां समक्ष में होना चाहिए
1- बुरे दिन बुरे लोग सबकी जिंदगी में होते हैं हम अपने बीते कल को नहीं बदल सकते, पर अपने आज को जरूर बेहतर बना सकते हैं। जिंदगी बोझिल बन जाती है अगर हम पिछले बुरे अनुभव को ही याद करते रहते हैं । कड़वी यादें वाला कल एक सबक था । हमें अपने आज को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए। बुरे दिन के बारे में सोच कर अच्छे दिन को बर्बाद नही करना चाहिए। 2-अपनी हार की झुनझुनाहट निकालने का सबसे आसान तरीका खुद को खुश ना या फिर पीड़ित साबित करना है फिर खुद को पूछते रहना खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा है बस गलती करते हैं इससे पता चलता है कि हम खाली नहीं बैठ रहे हैं हार जीत नहीं हमारी खुशी समय बेहतर बनाती है बदलाव खुद को प्यार करने से आता है खुद को कोसने से नहीं 3- कोई भी बड़ी चीज समय की मांग करती है हमें लगातार लंबे समय तक कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना पड़ता है हर काम और प्रक्रिया को बेहतर ढंग से पूरा करना होता है समझ ज्ञान और कौशल एक दिन में हासिल नहीं होता ।अगर कोई काम धीमी गति से हो रहा है या फिर तो पाऊं या कठिन है तो उसे छोड़ नहीं शांति और धैर्य से करते रहें ।कहावत है काम धीरे हो रहा है पर उसे बीच में...