Posts

Showing posts from September 6, 2021

Some circumstances of life should be in front ,जीवन की कुछ परिस्थितियां समक्ष में होना चाहिए

Image
1- बुरे दिन बुरे लोग सबकी जिंदगी में होते हैं हम अपने बीते कल को नहीं बदल सकते, पर अपने आज को जरूर बेहतर बना सकते हैं। जिंदगी बोझिल बन जाती है अगर हम पिछले बुरे अनुभव को ही याद करते रहते हैं । कड़वी यादें वाला कल एक सबक था । हमें अपने आज को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए। बुरे दिन के बारे में सोच कर अच्छे दिन को  बर्बाद नही करना चाहिए। 2-अपनी हार की झुनझुनाहट निकालने का सबसे आसान तरीका खुद को खुश ना या फिर पीड़ित साबित करना है फिर खुद को पूछते रहना खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा है बस गलती करते हैं इससे पता चलता है कि हम खाली नहीं बैठ रहे हैं हार जीत नहीं हमारी खुशी समय बेहतर बनाती है बदलाव खुद को प्यार करने से आता है खुद को कोसने से नहीं 3- कोई भी बड़ी चीज समय की मांग करती है हमें लगातार लंबे समय तक कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना पड़ता है हर काम और प्रक्रिया को बेहतर ढंग से पूरा करना होता है समझ ज्ञान और कौशल एक दिन में हासिल नहीं होता ।अगर कोई काम धीमी गति से हो रहा है ‌या फिर तो पाऊं या कठिन है तो उसे छोड़ नहीं शांति और धैर्य से करते रहें ।कहावत है काम धीरे हो रहा है पर उसे बीच में...

Thinking Good Then All Good - सोच अच्छी तो सब अच्छा

Image
                              Thinking Good Then All Good - सोच अच्छी तो सब अच्छा   एक समय एक पत्थर तोड़ने वाला था जो अपने हालात  से नाखुश था एक बार और किसी अमीर व्यापारी के घर के सामने से जा रहा था घर का दरवाजा थोड़ा खुला था उसने वहां कई लोगों को देखा उसने सोचा 'काश, वह भी व्यापारी होता , जब यह बातें सोच रहा था तो भगवान वहां पर खड़े थे और उसने उसकी बातों को सच कर दिया यह सोचती ही वह व्यापारी बन गया वह अब बहुत अमीर हो गया पर अब उसे नीचे के लोग उसे नापसंद करने लगे थे एक बार बड़ा अधिकारी वहां से जा रहा था एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठे हुए उसकी सवारी निकली थी कई सैनिक साथ होते थे हर कोई उसे सामने सिर झुका रहा था अब आदमी ने सोचा काश वह भी अधिकारी होता, भगवान ने उसकी यह बात भी सुन ले और उसे सोचते ही अब वह अधिकारी बन गया था जहां जाता है उसके सामने सब  सिर झुकाते थे उसे डरने और नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई एक बार तेज गर्मी थी उसे कुर्सी पर बैठे बैठे दिक्कत हो रही थी उसने ऊपर देखा सूर...

Relationship is a soft thread of the mind, it should not be stopped by conditions,रिश्ते मन का कोमल धागा होता है इसे शर्तो से ना रोका जाए

Image
अक्सर ऐसा होता है कि किसी रिश्ते को ज्यादा बेहतर बनाने के प्रयास में हम उसे उसके साथ जाने अनजाने में ही कुछ नियम और शर्तों को लगाने लगते हैं हम यह सोच ही नहीं पाते कि सामने वाला पक्ष भी इन नियम और शर्तों से विक्षुब्ध  हो जाता है  ENGLISH  It often happens that in an attempt to make a relationship better, we unknowingly impose some terms and conditions with it, we do not even think that the other party also agrees to these terms and conditions. gets upset