Posts

Showing posts from May 14, 2021

Trying, will solve - कोशिश कर, हल निकलेगा

Image
  कोशिश कर,  हल निकलेगा। आज नही तो,  कल निकलेगा। अर्जुन के तीर सा सध, मरूस्थल से भी जल निकलेगा।। मेहनत कर,  पौधो को पानी दे, बंजर जमीन से भी फल निकलेगा। ताकत जुटा,  हिम्मत को आग दे, फौलाद का भी बल निकलेगा। जिन्दा रख,  दिल में उम्मीदों को, गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा। कोशिशें जारी रख,  कुछ कर गुजरने की, जो है आज थमा थमा सा, चल निकलेगा। ENGLISH  Trying, will solve. If not today, tomorrow will come out. Like Arjuna's arrow, Water will also come out of the desert. Work hard, give water to the plants, Fruit will also emerge from the barren land. Gather strength, fire up the courage, The strength of the army will also come out. Keep alive, expectations in heart, Ganga water will also come out from the sea of Garal. Keep trying, to do something, That which has been stopped today, will come out.

माँ - Mother

Image
 माँ लेती नहीं दवाई "माँ", जोड़े पाई-पाई "माँ"। दुःख थे पर्वत, राई "माँ", हारी नहीं लड़ाई "माँ"। इस दुनियां में सब मैले हैं, किस दुनियां से आई "माँ"। दुनिया के सब रिश्ते ठंडे, गरमागर्म रजाई "माँ" । जब भी कोई रिश्ता उधड़े, करती है तुरपाई "माँ" । बाबू जी तनख़ा लाये बस, लेकिन बरक़त लाई "माँ"। बाबूजी थे सख्त मगर , माखन और मलाई "माँ"। बाबूजी के पाँव दबा कर सब तीरथ हो आई "माँ"। नाम सभी हैं गुड़ से मीठे, मां जी, मैया, माई, "माँ" । सभी साड़ियाँ छीज गई थीं, मगर नहीं कह पाई  "माँ" । घर में चूल्हे मत बाँटो रे, देती रही दुहाई "माँ"। बाबूजी बीमार पड़े जब, साथ-साथ मुरझाई "माँ" । रोती है लेकिन छुप-छुप कर, बड़े सब्र की जाई "माँ"। लड़ते-लड़ते, सहते-सहते, रह गई एक तिहाई "माँ" । बेटी रहे ससुराल में खुश, सब ज़ेवर दे आई "माँ"। "माँ" से घर, घर लगता है, घर में घुली, समाई "माँ" । बेटे की कुर्सी है ऊँची, पर उसकी ऊँचाई "

The existence of God is like oxygen, which we cannot see - ईश्वर का अस्तित्व ऑक्सीजन की तरह होता है, जिसे हम देख तो नहीं सकते

Image
  ईश्वर का अस्तित्व ऑक्सीजन की तरह होता है, जिसे हम देख तो नहीं सकते ! लेकिन  उसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। अगर आप किसी भी बात की चिंता से भय रखते है डर मन मे बसा हुआ है तो ये आप के आत्म विश्वास की कमी है, दुनिया मे ऐसा कोई काम नही है जो असम्भव हो, आप को दृढ़ होना है, डर को भगाने के लिए।। डर कुछ नही है डर है हमारी सोच हमारी कमजोरी, किसी भी बात से हमे डर लगता है तो सोचना ये की क्यो लगता है, डर की एक बड़ी बजह है हम गलत है तो डरते है इसलिए कोई भी काम या बात को सच्चाई से करे ।। आपका आत्म विश्वास, आपकी निष्ठा आपको कभी डरने नही देगी, झूठ और अनैतिक कार्य आपको कभी निडर होने नही देगे।। आपका सच ही आप की निडता है।। English The existence of God is like oxygen, which we cannot see! but Can not imagine life without him. If you are afraid of worry about anything, fear is settled in your mind, then it is your lack of self confidence, there is no such thing in the world which is impossible, you have to be strong, to drive away the fear. . Fear is nothing, fear is our thinking, we are afraid o

You must have read some positive thoughts that we can help you a bit ! - कुछ सकारात्मक विचार जरुर पढ़े हो सकता है की हम आप की कुछ सहायता कर सके !

Image
 1- दूसरों का भला करने वाले मुनष्य को ज्यादा कष्ट                और तकलीफे झेलनी पड़ती है            क्योंकि ये सच है की     फल देने वाले पेडों             को ही पत्थरों की मार झेलनी पड़ती है 2- सुख पाने के लिए  हम इच्छाओं की कतार लगाएं  या आशाओं के अम्बार,            परंतु   सुख का ताला केवल और केवल  संतुष्टि की चाबी से ही खुलता है। !!  जय श्री कृष्ण  !! 3- अपनी आत्मा को      कभी मत बेचिए. . . यही एक-मात्र चीज है जो       आप संसार में ले के आये थे, और यही चीज है जो        जाते समय लेकर जाएंगे। राधे राधे !! 4- जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।  ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा.. 5- दिल से लिखी बातें     दिल को छू जाती हैं   कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं                      और  कुछ लोगों से मिलकर जिन्दगी बदल जाती है। 6- अच्छाई और बुराई        मनुष्य के कर्मों में होती है,  कोई बांस का तीर बना कर         किसी को *घायल करता है...  तो कोई  बांसुरी बना कर     

Rest is unsafe and rest is also a reason to remain unwell -आराम हराम है और आराम अस्वस्थ रहने का कारण भी है

Image
  आराम हराम है और आराम अस्वस्थ रहने का कारण भी है इसका मतलब है कि दुनिया में भगवान हम लोगो को बैठने के लिए नहीं भेजे है  हमे आपने लिया और आपनो से जुड़े लोगो और प्राकृत जुडी जीव और बन्स्पतियो के लिए भेजा है  सुबह उठाते ही भगवान को धन्यवाद जरुर करे और नित्य क्रिया करने के बाद आराम नहीं करना है  किसी न किसी कार्य को करते रहना है जब तक शरीर और मस्तिक थक नजाए  तब कुछ समय आराम करे उपकार और परोपकार में जीवन व्यस्त रखे अन्यथा आराम हराम है  क्योकि ज्यादा जो लोगो को आराम परस्त जिंदगी जीने कि आदत होती है  वो लोग किसी न किसी रोग या डिप्रेश को झेल रहे होते है क्योकि उनके पास कोई काम नहीं होता है और शरीर को तो काम चाहिए इसे ज्यादा आराम दिया तो ये बहुत दिनों के बाद साथ नहीं देती है इसमें कोई न कोई रोग लग ही जाता है जाने कैसे क्यों कि आप को बैठ के खाने कि आदत होती है आप तो अपने अंदर उर्जा भर रहे है लेकिन निकाल नहीं रहे है धीरे धीरे ये उर्जा एकत्रित होने के बाद खुद बहार निकलने कि कोशिश करेगी जायज है कि आप कोई काम कर के उर्जा खर्च नहीं किया है उर्जा नियम है वो किसी न किसी प्रक्रिया में बदलती रहती है ये

Where is my mind -मेरा मन कहा है

Image
  HINDI`   ✌    मेरा मन कहा है बोधिधर्म चीन पहुँचा और वहाँ के राजा उनसे मिलने के लिए गए राजा ने कहा, ‘मेरा मन बड़ा अस्थिर और अशांत रहता है आप ज्ञानी है बताएं मुझे क्या करना चाहिए ? बोधिधर्म ने कहा आप कुछ मत करिए बस कल सुबह चार बजे यहां आ जाए अपने साथ अपना मन जरूर लेकर आए राजा को पूरी रात नींद नहीं आई राजा ने यहाँ तक सोच लिया कि बोधिधर्म शायद सनक गए है राजा ने   खुद को वहां जाने से रोकना भी चाहा पर, बोधिधर्म के करिश्माई व्यक्तित्व के कारण राजा खुद को रोक न सके सुबह राजा बोधिधर्म के पास पहुँच गए बोधिधर्म ने कहा; ‘अच्छा आप आ गए आपका मन कहा है? आप उसे साथ लाए या नही?’        राजा ने कहा, ‘आप कैसे अजीब बात कर रहे है? मै यहा हू तो मेरा मन भी यही होगा यह कोई चीज़ नही है, जिसे मै खो और छोड दू यह मेरे भीतर है’     बोधिधर्म ने कहा, ‘तो यह तय हो गया है कि मन आपके भीतर है अब आखे बंद करके और अपने भीतर उसे ढूढने की कोशिश करे जब मन दिख जाये तो मुझे बता दे, मै उसे शांत कर दुगा राजा ने आखे बंद की वह जितना मन को देखने की कोशिश करते, उन्हें लगता कि मन है ही नही राजा को कुछ ऐसा नही मिला कि वह उंगली र