Use of good words works as medicine- अच्छे शब्दों का उपयोग दवाई का काम करती है







किसी से लड़ाई झगड़ा या बहस होने पर हमारी भाषा विचार बोल चाल और हाव-भाव का तरीका सब कुछ काफी बदल जाता जाता है उस वक्त हम सिर्फ और सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं और हर किसी कीमत पर स्वयं को ही सही साबित करने की कोशिश में लगे रहते हैं ऐसे में जाने अनजाने में बहुत से ऐसे शब्द भी मुंह से निकल जाते हैं जो सामने वाले को तीर की तरह छलनी कर देता है सब यहीं से रिश्ते और खराब हुई होने शुरू हो जाते हैं किसी इसकी बजाय अगर स्वयं को सामने वाले के स्थान पर रख के सोचा जाए तो तब आपको एहसास होगा कि आप जिस कठोर भाषा का इस्तेमाल सामने वाले के लिए कर रहे हैं वह आप उसके मुंह से आपके लिए सुने ही नहीं पाएंगे जो सब आप अपने लिए बर्दाश्त नहीं कर सकते भला उन्हें दूसरों को क्यों बोला जाए इसकी इसकी बजाय अगर बहस के मूल कारण के बारे में जानने की कोशिश की जाए तो बहुत से अनचाहे शब्दों को बोलने में बचा जा सकता है


ENGLISH

When there is a fight or argument with someone, our language, the way of thinking, speaking, and gesture, everything changes a lot, at that time we think only and only about ourselves and try to prove ourselves right at any cost. In such a situation, knowingly unknowingly many such words also come out of the mouth, which pierce the front like an arrow, all from here the relationship starts getting worse, if someone instead of himself If you think of putting it in the place of, then you will realize that the harsh language you are using for the person in front, you will not be able to hear it for you from his mouth, which you cannot tolerate for yourself, but they will be passed on to others. Many unwanted words can be avoided if we try to find out the root cause of the debate instead of why.

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे