IRON WILL RO WILL POWER -दृढ़ इच्छाशक्ति

 



HINDI

दृढ़ इच्छाशक्ति

बन्दर का काम पेड़ पर रहना है और बाघ का जमीन पर। लेकिन जंगल में समय और परिस्थिति का भरोसा नहीं होता। कभी भी विषम हो जाती है। कुछ वर्ष पहले जिम कॉर्बेट में  एक भूखे बाघ ने भोजन के चक्कर में एक बन्दर को टारगेट पर ले लिया। बन्दर एक झाड़ी नुमा पेड़ पर बैठा था। बाघ दम लगाकर मोटी टहनियों का सहारा लेते हुए ऊपर चढ़ गया। धीरे-धीरे वह उस टहनी की ओर बढ़ने लगा जिधर बन्दर बैठा था। पर बन्दर घबराया नहीं। 

हाँ!!चौकन्ना जरूर था। 

अब जरा इस परिस्थिति में आदमी को रखकर देखिए। जब सामने जंगल का सबसे ताकतवर शिकारी हो तो हममें से अधिकांश मनुष्य सोचते कि गए काम से। बचना मुश्किल है। हाथ-पाँव फूलने लगते। तमाम तरह की नकारात्मकता हमारे भीतर पनपती। कुछ देर में पैर थर्राते और भद्द से जमीन पर। Succumbed to Death(अर्थात मौत निश्चित है)पर जंगली जानवरों की दुनिया में ऐसा नहीं होता। वहाँ मौत होती है पर हारकर या डरकर नहीं। वहाँ या तो जिंदगी मिलती है या लड़कर मौत होती है। वहाँ शिकारी कितना भी मजबूत हो और शिकार कितना भी कमजोर,पर संघर्ष की दास्तान समान होती है। मौत का परिणाम लड़कर ही तय होता है,डर कर नहीं। 

तो अब वापस बाघ और बन्दर की परिस्थिति पर लौटते हैं , जो सचमुच की बनी थी और अक्सर जंगलों में बनती रहती है। अंतर केवल इतना था कि इसबार इंसान के कैमरे में इसकी रिकॉर्डिंग हो रही थी। बाघ धीरे-धीरे डाल की ओर बढ़ता गया। बन्दर डाल के छोर की ओर खिसकता गया। एक समय ऐसा आया जब बाघ और बन्दर के बीच गज भर का भी फासला नहीं बचा। कल्पना कर सकते हैं, एक 200 किलो के बाघ के सामने 20 किलो का बन्दर। पर ये जंगल है जनाब। और ये जंगली जानवर हैं। यहां न कोई मदद मिलती है न कोई पुकार सुनता है।  भगवान से भी बचाव की गुहार नहीं लगाई जाती। सब कुछ खुद से करना होता है। सिर्फ अपने दम पर। 

बन्दर बाघ की नजर से नजर मिलाए डाल के अंतिम छोर से लटका रहा। उस समय भी न उसमें कोई भय का चिन्ह था,न घबराहट का। उसे पता है कि यदि बाघ के पास ताकत है तो उसके पास भी उसकी अपनी क्षमताएं हैं और तभी वो आजतक जंगल में टिका रहा है। उस जंगल में जहाँ किसी की मृत्यु किसी का भोजन है। बन्दर निडरता के साथ बाघ का सामना करता रहा और सही समय पर डाल छोड़ दी और नीचे कूद पड़ा। बाघ जो बड़ी मुश्किल से डाल पर संतुलन बना पा रहा था, बड़े भौंडे तरीके से नीचे गिर पड़ा। उसके नीचे गिरने से सिर्फ भद्द की आवाज ही नहीं आयी, उसकी भद्द भी पिट गयी। बन्दर न सिर्फ बाघ से जीता,उसने मौत की बाजी जीत ली। 

इस सच्ची घटना से क्या सीखा आपने।

ये मत देखो कि आपकी कमजोरी क्या है? देखो कि आपकी ताकत क्या है!!

एक्स्प्लोर एंड एक्सप्लॉइट योर पावर( अन्वेषण करें तत्पश्चात अपनी आंतरिक शक्ति का शोषण करें)। 

बन्दर ने ये नहीं देखा कि उसका शत्रु कितना ताकतवर है, उसने देखा कि उसकी शक्ति कहाँ है। 

कोरोना और मानव की जंग भी कुछ ऐसी ही है। अपनी ताकत को एक्सप्लोर एंड एक्सप्लॉइट कीजिये। शत्रु कितना भी ताकतवर बनकर आया हो,अपनी क्षमता पर भरोसा रखिये।लड़िये,डरिये मत,हार मत मानिए। एक से एक विषाणु-कीटाणु आये और चले गए, मगर मनुष्य है।

कुछ ऐसी बात तो है कि 

हस्ती मिटती नहीं हमारी।



ENGLISH


iron will

The monkey's job is to stay on the tree and the tiger on the ground. But time and circumstance are not trusted in the forest. Sometimes it becomes asymmetrical. A few years ago in Jim Corbett, a hungry tiger took a monkey to a target in a food spur. The monkey was sitting on a bushy tree. The tiger climbed up, resorting to thick twigs. Gradually he started moving towards the branch where the monkey was sitting. But the monkey did not panic.

Yes !! Was definitely alert.

Now look at this situation by placing a man. When the most powerful hunter of the forest is in front of us, most of us think of the work done. Difficult to survive. Hands and feet started blooming. All kinds of negativity thrives in us. After a while the feet trembled and rasped on the ground. Succumbed to Death (ie death is certain) but it does not happen in the world of wild animals. Death occurs there but not by losing or fearing. There is either life or death by fighting. No matter how strong the hunter is and how weak the hunt is there, the story of the struggle is the same. The result of death is determined only by fighting, not by fear.

So now let us return to the situation of tigers and monkeys, which were really made and are often made in the jungles. The only difference was that this time it was being recorded in the camera of a human being. The tiger slowly moved towards Dala. The monkey moved towards the end of the branch. There came a time when there was not even a big gap between the tiger and the monkey. Can imagine, a 20 kg monkey in front of a 200 kg tiger. But this forest is sir And these are wild animals. There is no help here, no one hears the call. God is also not requested to be saved. Everything has to be done by itself. Just on my own.

The monkey hung from the end of the dal, eyeing the tiger. Even at that time there was neither a sign of fear, nor of nervousness. He knows that if the tiger has the power, then he too has his own abilities and that is why he is still living in the forest till today. In the forest where someone's death is someone's food. The monkey faced the tiger fearlessly and at the right time left the put and jumped down. The tiger, which was unable to balance the dal with great difficulty, fell down in a big bushy manner. Falling under him did not only make the sound of clumsiness, it also got beaten up. The monkey not only won over the tiger, he also won the victory over death.

What did you learn from this true event?

Do not see what your weakness is? Look what your strength is !!

Explore and explore your power (explore and then exploit your inner power).

The monkey did not see how powerful his enemy was, he saw where his strength lay.

Corona and the battle of humans are also similar. Explore and explore your strengths. No matter how powerful the enemy has come, trust your ability. Lead, do not be afraid, do not give up. One by one, the viruses came and went, but humans are there.

Something like that

Our celebrity does not disappear

Comments

Popular posts from this blog

Vignettes in Auto ads now have frequency controls- ऑटो विज्ञापनों में विगनेट्स में अब आवृत्ति नियंत्रण होता है

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे

Caleb Martin