The world runs away from crooked people, टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं
संसार में बहुधा यह बात कही और सुनी जाती है कि व्यक्ति को ज्यादा सीधा और सरल नहीं होना चाहिए। सीधे और सरल व्यक्ति का हर कोई फायदा उठाता है।
टेढ़े लोगों से दुनिया दूर भागती हैं वहीँ सीधों को परेशान किया जाता है। तो क्या फिर सहजता और सरलता का त्याग कर टेढ़ा हुआ जाए ? पर यह बात जरूर समझ लेना दुनिया में जितना भी सृजन हुआ है वह टेढ़े लोगों से नहीं सीधों से ही हुआ है।
कोई सीधा पेड़ कटता है तो लकड़ी भी भवन निर्माण में या भवन श्रृंगार में उसी की ही काम आती है। मंदिर में भी जिस शिला में से प्रभु का रूप प्रगट होता है वह टेढ़ी नहीं कोई सीधी शिला ही होती है।
!!!...क्रोध में व्यक्ति अपने हितेच्छुओ को आघात पहुँचाता है ..
It is often said and heard in the world that a person should not be too straightforward and simple. Everyone takes advantage of a straight and simple person.
The world runs away from crooked people whereas the straight ones are harassed. So what then should be done by sacrificing spontaneity and simplicity and become crooked? But do understand this thing that whatever creation has been done in the world, it has not been done by crooked people but by straight people only.
If a straight tree is cut, then the wood is also useful in the construction of the building or in the decoration of the building. Even in the temple, the rock from which the form of the Lord appears, is not a crooked rock, it is a straight rock.
!!!...a person in anger hurts his well wishers..
Comments
Post a Comment