Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे
मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे
एक 62 वर्ष के बुजुर्ग को अचानक बांई आँख से कम दिखना शुरू हो गया। खासकर रात को नजर न के बराबर होने लगी। जाँच करने से यह निष्कर्ष निकला कि उनकी आँखे ठीक है परंतु बांई आँख की रक्त नलीयाँ सूख रही है। रिपोर्ट में यह सामने आया कि अब वो जीवन भर देख नहीं पायेंगे।
हमारा शरीर परमात्मा की अद्भुत देन है...गर्भ की उत्पत्ति नाभी के पीछे होती है और उसको माता के साथ जुडी हुई नाडी से पोषण मिलता है और इसलिए मृत्यु के तीन घंटे तक नाभी गर्म रहती है।गर्भधारण के नौ महीनों अर्थात 270 दिन बाद एक सम्पूर्ण बाल स्वरूप बनता है। नाभी के द्वारा सभी नसों का जुडाव गर्भ के साथ होता है। इसलिए नाभी एक अद्भुत भाग है।नाभी के पीछे की ओर पेचूटी या navel button होता है।जिसमें 72000 से भी अधिक रक्त धमनियां स्थित होती है
नाभी में गाय का शुध्द घी या तेल लगाने से बहुत सारी शारीरिक दुर्बलता का उपाय हो सकता है।
1. आँखों का शुष्क हो जाना, नजर कमजोर हो जाना, चमकदार त्वचा और बालों के लिये उपाय...
सोने से पहले 3 से 7 बूँदें शुध्द घी और नारियल के तेल नाभी में डालें और नाभी के आसपास डेढ ईंच गोलाई में फैला देवें।
2. घुटने के दर्द में उपाय
सोने से पहले तीन से सात बूंद अरंडी का तेल नाभी में डालें और उसके आसपास डेढ ईंच में फैला देवें।
3. शरीर में कमपन्न तथा जोड़ोँ में दर्द और शुष्क त्वचा के लिए उपाय :-
रात को सोने से पहले तीन से सात बूंद राई या सरसों कि तेल नाभी में डालें और उसके चारों ओर डेढ ईंच में फैला देवें।
4. मुँह और गाल पर होने वाले पिम्पल के लिए उपाय:-
नीम का तेल तीन से सात बूंद नाभी में उपरोक्त तरीके से डालें।
नाभी में तेल डालने का कारण
हमारी नाभी को मालूम रहता है कि हमारी कौनसी रक्तवाहिनी सूख रही है,इसलिए वो उसी धमनी में तेल का प्रवाह कर देती है।
जब बालक छोटा होता है और उसका पेट दुखता है तब हम हिंग और पानी या तैल का मिश्रण उसके पेट और नाभी के आसपास लगाते थे और उसका दर्द तुरंत गायब हो जाता था।बस यही काम है तेल का।
Human navel is a wonderful gift, its benefits
A 62-year-old man suddenly developed reduced vision in the left eye. Especially at night the vision started to deteriorate. On examination it was concluded that his eyes are fine but the blood vessels of the left eye are drying up. It was revealed in the report that now he will not be able to see for the rest of his life.
Our body is a wonderful gift of God...The origin of the womb is behind the navel and it gets nourishment from the nadi connected with the mother and hence the navel remains warm for three hours after death. After nine months i.e. 270 days of conception A complete child form is formed. All the nerves are connected with the womb through the navel. That's why the navel is a wonderful part. On the backside of the navel, there is a pechuti or navel button. In which more than 72000 blood vessels are located.
Applying pure cow's ghee or oil in the navel can cure many physical weaknesses.
1. Remedies for dry eyes, weak vision, shiny skin and hair...
Before sleeping, put 3 to 7 drops of pure ghee and coconut oil in the navel and spread it around the navel in one and a half inch circle.
2. Remedy for knee pain
Before sleeping, put three to seven drops of castor oil in the navel and spread it around one and a half inches.
3. Remedy for body tremors and joint pain and dry skin: -
Before sleeping at night, put three to seven drops of mustard or mustard oil in the navel and spread it around one and a half inches.
4. Remedy for pimples on face and cheeks:-
Put three to seven drops of neem oil in the navel in the above way.
reason for putting oil in the navel
Our navel knows which of our blood vessel is drying up, so it makes oil flow in that artery.
When the child is small and his stomach hurts, then we used to apply a mixture of asafoetida and water or oil around his stomach and navel and his pain would disappear immediately. That's the job of oil.
Comments
Post a Comment