Nowledge does not need to be carried ज्ञान को ढोने कि जरुरत नही पडती
K NOWLEDGE DOES NOT NEED TO BE CARRIED ज्ञान को ढोने कि जरुरत नही पडती ❤❤❤ Hindi❤ एक आदमी ने मास्टर से पूछा कि अगर में खूब मेहनत करू तो कितने दिन में इस विधा में निपुण बन जाऊंगा ? गुरु ने कहा , ‘दस साल ’ शिष्य ने पूछा कि अगर और ज्यादा मेहनत करू ? गुरु ने कहा कि 20 साल शिष्य ने फिर पूछा , ‘ अगर मैं पूरी तरह इश्मे डूब जाऊं , रात – दिन बस इसमें अभ्यास करू , तब ? गुरु ने कहा , ‘ 30 साल ’ शिष्य झुझलाने लगा , ‘ ये क्या बात हुई ? ’ गुरु ने कहा , ‘ अगर एक आंख लक्ष्य पर है तो रास्ते पर केवल एक आख ही होगी . धयान प्रयास पर होना चाहिए , अंतिम लक्ष्य पर नही एक विदवान गुरु अपने किसी शिष्य के साथ पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे थे . गुरु शांत थे और शिष्य लगातार ज्ञान और मन के बारे मे बड़ी – बड़ी बातचीत किये जा रहा था . कुछ समय बाद दोनों ही एक विशाल पत्थर के पास पहुच गए . गुरु ने शिष्य से कहा , ‘ यह एक बड़ा पत्थर है . तुम्हे यह अपने दिमाग के अन्दर महसूस होता है या बहार ? शिष्य ने प...