Posts

Rest is unsafe and rest is also a reason to remain unwell -आराम हराम है और आराम अस्वस्थ रहने का कारण भी है

Image
  आराम हराम है और आराम अस्वस्थ रहने का कारण भी है इसका मतलब है कि दुनिया में भगवान हम लोगो को बैठने के लिए नहीं भेजे है  हमे आपने लिया और आपनो से जुड़े लोगो और प्राकृत जुडी जीव और बन्स्पतियो के लिए भेजा है  सुबह उठाते ही भगवान को धन्यवाद जरुर करे और नित्य क्रिया करने के बाद आराम नहीं करना है  किसी न किसी कार्य को करते रहना है जब तक शरीर और मस्तिक थक नजाए  तब कुछ समय आराम करे उपकार और परोपकार में जीवन व्यस्त रखे अन्यथा आराम हराम है  क्योकि ज्यादा जो लोगो को आराम परस्त जिंदगी जीने कि आदत होती है  वो लोग किसी न किसी रोग या डिप्रेश को झेल रहे होते है क्योकि उनके पास कोई काम नहीं होता है और शरीर को तो काम चाहिए इसे ज्यादा आराम दिया तो ये बहुत दिनों के बाद साथ नहीं देती है इसमें कोई न कोई रोग लग ही जाता है जाने कैसे क्यों कि आप को बैठ के खाने कि आदत होती है आप तो अपने अंदर उर्जा भर रहे है लेकिन निकाल नहीं रहे है धीरे धीरे ये उर्जा एकत्रित होने के बाद खुद बहार निकलने कि कोशिश करेगी जायज है कि आप कोई काम कर के उर्जा खर्च नहीं किया है उर्जा नियम है वो किसी न किसी प्रक्रिया में बदलती रहती है ये

Where is my mind -मेरा मन कहा है

Image
  HINDI`   ✌    मेरा मन कहा है बोधिधर्म चीन पहुँचा और वहाँ के राजा उनसे मिलने के लिए गए राजा ने कहा, ‘मेरा मन बड़ा अस्थिर और अशांत रहता है आप ज्ञानी है बताएं मुझे क्या करना चाहिए ? बोधिधर्म ने कहा आप कुछ मत करिए बस कल सुबह चार बजे यहां आ जाए अपने साथ अपना मन जरूर लेकर आए राजा को पूरी रात नींद नहीं आई राजा ने यहाँ तक सोच लिया कि बोधिधर्म शायद सनक गए है राजा ने   खुद को वहां जाने से रोकना भी चाहा पर, बोधिधर्म के करिश्माई व्यक्तित्व के कारण राजा खुद को रोक न सके सुबह राजा बोधिधर्म के पास पहुँच गए बोधिधर्म ने कहा; ‘अच्छा आप आ गए आपका मन कहा है? आप उसे साथ लाए या नही?’        राजा ने कहा, ‘आप कैसे अजीब बात कर रहे है? मै यहा हू तो मेरा मन भी यही होगा यह कोई चीज़ नही है, जिसे मै खो और छोड दू यह मेरे भीतर है’     बोधिधर्म ने कहा, ‘तो यह तय हो गया है कि मन आपके भीतर है अब आखे बंद करके और अपने भीतर उसे ढूढने की कोशिश करे जब मन दिख जाये तो मुझे बता दे, मै उसे शांत कर दुगा राजा ने आखे बंद की वह जितना मन को देखने की कोशिश करते, उन्हें लगता कि मन है ही नही राजा को कुछ ऐसा नही मिला कि वह उंगली र

Dishonest money comes out of tearing every part of the body - बेईमानी का पैसा शरीर के एक एक अंग फाड़कर निकलता है।

Image
 बेईमानी का पैसा शरीर के एक एक अंग फाड़कर निकलता है। एक सच्ची कहानी रमेश चंद्र शर्मा जो पंजाब के 'खन्ना' नामक शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे,उन्होंने अपने जीवन का एक पृष्ठ खोल कर सुनाया जो पाठकों की आँखें भी खोल सकता है और शायद उस पाप से,जिस में वह भागीदार बना, उससे भी बचा सकता है। रमेश चंद्र शर्मा का मेडिकल स्टोर जो कि अपने स्थान के कारण काफी पुराना और अच्छी स्थिति में था। लेकिन जैसे कि कहा जाता है कि धन एक व्यक्ति के दिमाग को भ्रष्ट कर देता है और यही बात रमेश चंद्र जी के साथ भी घटित हुई। रमेश जी बताते हैं कि मेरा मेडिकल स्टोर बहुत अच्छी तरह से चलता था और मेरी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी थी। अपनी कमाई से मैंने जमीन और कुछ प्लॉट खरीदे और अपने मेडिकल स्टोर के साथ एक क्लीनिकल लेबोरेटरी भी खोल ली। लेकिन मैं यहां झूठ नहीं बोलूंगा। मैं एक बहुत ही लालची किस्म  का आदमी था क्योंकि मेडिकल फील्ड में दोगुनी नहीं बल्कि कई गुना कमाई होती है। शायद ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते होंगे कि मेडिकल प्रोफेशन में 10 रुपये में आने वाली दवा आराम से 70-80 रुपये में बिक जाती है। लेकिन अगर कोई मु

Mahaprabhu Jagannath (Shri Krishna) Supernatural Temple - महाप्रभु जगन्नाथ (श्री कृष्ण) अलौकिक मंदिर

Image
महाप्रभु जगन्नाथ (श्री कृष्ण) अलौकिक मंदिर   भगवान् कृष्ण ने जब देह छोड़ा तो उनका अंतिम संस्कार किया गया, उनका सारा शरीर तो पांच तत्त्व में मिल गया लेकिन उनका हृदय बिलकुल सामान्य एक जिन्दा आदमी की तरह धड़क रहा था और वो बिलकुल सुरक्षित था, उनका हृदय आज तक सुरक्षित है जो भगवान् जगन्नाथ की काठ की मूर्ति के अंदर रहता है और उसी तरह धड़कता है, ये बात बहुत कम लोगो को पता है 🙏श्री चार धाम सेवा ट्रस्ट🙏 महाप्रभु का महा रहस्य सोने की झाड़ू से होती है सफाई...... महाप्रभु जगन्नाथ (श्री कृष्ण) को कलियुग का भगवान भी कहते है.... पुरी (उड़ीसा) में जग्गनाथ स्वामी अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ निवास करते है... मगर रहस्य ऐसे है कि आजतक कोई न जान पाया हर 12 साल में महाप्रभु की मूर्ती को बदला जाता है, उस समय पूरे पुरी शहर में ब्लैकआउट किया जाता है यानी पूरे शहर की लाइट बंद की जाती है। लाइट बंद होने के बाद मंदिर परिसर को crpf की सेना चारो तरफ से घेर लेती है...उस समय कोई भी मंदिर में नही जा सकता... मंदिर के अंदर घना अंधेरा रहता है...पुजारी की आँखों मे पट्टी बंधी होती है...पुजारी के हाथ मे दस्ताने होते है.