The existence of God is like oxygen, which we cannot see - ईश्वर का अस्तित्व ऑक्सीजन की तरह होता है, जिसे हम देख तो नहीं सकते
ईश्वर का अस्तित्व ऑक्सीजन की तरह होता है, जिसे हम देख तो नहीं सकते !
लेकिन
उसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते।
अगर आप किसी भी बात की चिंता से भय रखते है डर मन मे बसा हुआ है तो ये आप के आत्म विश्वास की कमी है, दुनिया मे ऐसा कोई काम नही है जो असम्भव हो, आप को दृढ़ होना है, डर को भगाने के लिए।।
डर कुछ नही है डर है हमारी सोच हमारी कमजोरी, किसी भी बात से हमे डर लगता है तो सोचना ये की क्यो लगता है, डर की एक बड़ी बजह है हम गलत है तो डरते है इसलिए कोई भी काम या बात को सच्चाई से करे ।।
आपका आत्म विश्वास, आपकी निष्ठा आपको कभी डरने नही देगी, झूठ और अनैतिक कार्य आपको कभी निडर होने नही देगे।।
आपका सच ही आप की निडता है।।
English
The existence of God is like oxygen, which we cannot see!
but
Can not imagine life without him.
If you are afraid of worry about anything, fear is settled in your mind, then it is your lack of self confidence, there is no such thing in the world which is impossible, you have to be strong, to drive away the fear. .
Fear is nothing, fear is our thinking, we are afraid of anything, why do we feel afraid, why is there a big fear of fear, if we are wrong, we are afraid, so do any work or thing with truth. .
Your self-confidence, your loyalty will never let you be afraid, lies and immoral acts will never let you be fearless.
Your truth is your fearlessness.
Comments
Post a Comment