You must have read some positive thoughts that we can help you a bit ! - कुछ सकारात्मक विचार जरुर पढ़े हो सकता है की हम आप की कुछ सहायता कर सके !
1- दूसरों का भला करने वाले
मुनष्य को ज्यादा कष्ट
और
तकलीफे झेलनी पड़ती है
क्योंकि
ये सच है की
फल देने वाले पेडों
को ही
पत्थरों की मार झेलनी पड़ती है
2- सुख पाने के लिए
हम इच्छाओं की कतार लगाएं
या आशाओं के अम्बार,
परंतु
सुख का ताला केवल और केवल
संतुष्टि की चाबी से ही खुलता है।
!! जय श्री कृष्ण !!
3- अपनी आत्मा को
कभी मत बेचिए. . .
यही एक-मात्र चीज है जो
आप संसार में ले के आये थे,
और यही चीज है जो
जाते समय लेकर जाएंगे। राधे राधे !!
4- जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।
ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..
5- दिल से लिखी बातें
दिल को छू जाती हैं
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और
कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है।
6- अच्छाई और बुराई
मनुष्य के कर्मों में होती है,
कोई बांस का तीर बना कर
किसी को *घायल करता है...
तो कोई बांसुरी बना कर
उसी बांस में *सुर को भरता है
7- माता पिता के बिना घर कैसा
होता है ?
अगर इसका
अनुभव करना है तो...
एक दिन अपने अंगूठे
के बिना सिर्फ अपनी
उंगलियो से सारे काम
करके देखो....
माता पिता की कीमत पता
चल जाएगी ।
8- अगर लोग सिर्फ जरूरत पर ही
आपको याद करते हैं,
तो उन्हें गलत मत समझिये,
क्योंकि
आप उनकी जिन्दगी की वो
रोशनी की किरण हैं
जो उन्हें सिर्फ,
अन्धेरों में ही दिखाई देती है…।
9- समस्याओं की अपनी कोई लंबाई नही होती
वो तो सिर्फ हमारी हल करने की क्षमता के
आधार पर छोटी और बड़ी होती है।
10- खुश रहना है तो, अधिक ध्यान
उस चीज पर दें जो आप के पास है,
उस पर नहीं जो दूसरों के पास है...
11-अनुमान, मन की कल्पना है, और अनुभव, जिंदगी का सबक है
12- अपनी कीमत उतनी रखिए…
जो अदा हो सके।
अगर “अनमोल” हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे।।
ढूंढना ही है तो,
परवाह करने वालों को ढूंढ़िये ।
इस्तेमाल करने वाले तो,
खुद ही आपको ढूंढ लेंगे..!!
13- पेड़ पर क्षमता से ज़्यादा फल लग जाएं तो उसकी डालियां टूटना शुरू हो जाती हैं.....!*
और.....
इंसान को औकात से ज़्यादा मिल जाए तो वह रिश्तों को तोड़ना शुरू कर देता है....!! नतीजा...
आहिस्ता आहिस्ता पेड़ अपने फल से वंचित हो जाता है और इंसान अपने रिश्तों से.....!!!
14- कितनी खूबसूरती से ईश्वर आपकी
जिन्दगी मे हर एक दिन
जोड़ता है.....
इसलिये नहीं कि आपको उसकी
जरूरत है.....,
शायद इसलिये कि किसी और को, आपकी बहुत
ज्यादा जरूरत है...
15- जहां प्रेम होता हैं
वही सागर बहता है
प्रभू भी वहीं बसते हैं और ..
वहां रिश्ते भी अपने आप ही बन जाते हैं
ये प्रेम ही तो है जो..
हम आपको रोज याद करते हैं
क्योंकि मनुष्य के जीवन में
प्रेम ईश्वरीय देन है
अतः प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं
English
1- the one who does good to others
More trouble for a man
And
Have to suffer
Because
It is true that
Fruit trees
To only
Have to bear the brunt
2- To get happiness
We queue up
Or amber of hopes,
but
The lock of happiness only and only
Opens only with the key to satisfaction.
!! Long live Shri Krishna !!
3- to your soul
Do not ever sell. . .
This is the only thing that
You brought it into the world,
And this is what
Will take it on the go. Radhe Radhe !!
4- By birth neither a friend is born nor an enemy, they are made by our pride, strength or behavior.
If you want to live life openly, then live a little, then see how high this God will lift you ..
5- Words written by heart
Touch the heart
Some people change together
And
Meeting some people
Life changes.
6- Good and evil
Human actions are,
Make a bamboo arrow
Injuries to someone * ...
So by making a flute
In the same bamboo fills the * tone
7- How is home without parents
It happens ?
If its
If you want to experience…
One day your thumbs
Without just its
All the work with fingers
Try it ....
Know the price of parents
Will go.
8- If people only need
Miss you,
So don't misunderstand them,
Because
You their life
There are rays of light
Which only them,
It appears only in the dark….
9- Problems have no length of their own
They are just for our ability to solve
The base is small and large.
10- If you want to be happy, pay more attention
Give something that you have,
Not on what others have…
11-Guess is the imagination of the mind, and experience is the lesson of life
12- Keep your price as much…
Which can be paid
If "precious",
You will be lonely.
If you want to find,
Find the people who care.
The users,
Will find you on my own .. !!
13- If the tree gets more fruit than its capacity, then its branches start to break.
And.....
When a person gets more than he can, he starts breaking relationships .... !! Result...
Slowly the tree is deprived of its fruits and humans are deprived of their relationships ..... !!!
14- How beautifully your God
Every single day in life
adds up.....
Not because you have to
needed.....,
Maybe because someone else, your very
Need more ...
15- Where there is love
The same ocean flows
Prabhu also resides there and ..
Relationships are formed on their own.
It is love that is ..
We miss you everyday
Because in human life
Love is godly
So nothing is more than love
Comments
Post a Comment