The power of words - शब्दों की ताकत

 

HINDI

!! शब्दों की ताकत !!

एक नौजवान चीता पहली बार शिकार करने निकला। अभी वो कुछ ही आगे बढ़ा था कि एक लकड़बग्घा उसे रोकते हुए बोला, ” अरे छोटू, कहाँ जा रहे हो तुम ?” “मैं तो आज पहली बार खुद से शिकार करने निकला हूँ !”, चीता रोमांचित होते हुए बोला। “हा-हा-हा-, लकड़बग्घा हंसा,” अभी तो तुम्हारे खेलने-कूदने के दिन हैं, तुम इतने छोटे हो, तुम्हे शिकार करने का कोई अनुभव भी नहीं है, तुम क्या शिकार करोगे !! लकड़बग्घे की बात सुनकर चीता उदास हो गया।

दिन भर शिकार के लिए वो बेमन इधर-उधर घूमता रहा, कुछ एक प्रयास भी किये पर सफलता नहीं मिली और उसे भूखे पेट ही घर लौटना पड़ा। अगली सुबह वो एक बार फिर शिकार के लिए निकला। कुछ दूर जाने पर उसे एक बूढ़े बन्दर ने देखा और पुछा, ” कहाँ जा रहे हो बेटा ?” “बंदर मामा, मैं शिकार पर जा रहा हूँ। ” बन्दर बोला। बहुत अच्छे ” बन्दर बोला , ” तुम्हारी ताकत और गति के कारण तुम एक बेहद कुशल शिकारी बन सकते हो।

जाओ तुम्हे जल्द ही सफलता मिलेगी।” यह सुन चीता उत्साह से भर गया और कुछ ही समय में उसने के छोटे हिरन का शिकार कर लिया। मित्रों, हमारी ज़िन्दगी में “शब्द” बहुत मायने रखते हैं। दोनों ही दिन चीता तो वही था, उसमे वही फूर्ति और वही ताकत थी पर जिस दिन उसे डिस्करेज किया गया वो असफल हो गया और जिस दिन एनकरेज किया गया वो सफल हो गया।

शिक्षा:-

इस छोटी सी कहानी से हम तीन ज़रूरी बातें सीख सकते हैं :-

पहली, हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने “शब्दों” से किसी को Encourage करें, Discourage नहीं। Of Course, इसका ये मतलब नहीं कि हम उसे उसकी कमियों से अवगत न करायें, या बस झूठ में ही एन्करजे करें।

दूसरी, हम ऐसे लोगों से बचें जो हमेशा निगेटिव सोचते और बोलते हों, और उनका साथ करें जिनका Outlook Positive हो।

तीसरी और सबसे अहम बात, हम खुद से क्या बात करते हैं, Self-Talk में हम कौन से शब्दों का प्रयोग करते हैं इसका सबसे ज्यादा ध्यान रखें, क्योंकि ये “शब्द” बहुत ताकतवर होते हैं, क्योंकि ये “शब्द” ही हमारे विचार बन जाते हैं, और ये विचार ही हमारी ज़िन्दगी की हकीकत बन कर सामने आते हैं, इसलिए दोस्तों, Words की Power को पहचानिये, जहाँ तक हो सके पॉजिटिव वर्ड्स का प्रयोग करिये, इस बात को समझिए कि ये आपकी ज़िन्दगी बदल सकते हैं




ENGLISH

!! the power of words !!


A young cheetah went hunting for the first time. Now he had moved a little further that a hyena stopped him and said, "Hey Chotu, where are you going?" "I have come out to hunt myself for the first time today!", The cheetah said in excitement. "Ha-ha-ha-hyena, hysterical," now are your playing days, you are so young, you have no experience of hunting, what will you hunt !! The cheetah became depressed after listening to hyena.

For the whole day, he wandered frantically for hunting, made a few attempts but could not succeed and had to return home hungry. The next morning he once again went out for hunting. On going away, an old monkey saw him and asked, "Where are you going son?" “Monkey uncle, I am going on a hunt. The monkey said. Very good, ”the monkey said,“ because of your strength and speed you can become a very skilled hunter.

Go get success soon. " This cheetah was filled with excitement and within a short time he hunted the little deer. Friends, "words" matter a lot in our lives. The cheetah was the same on both days, it had the same fertility and the same strength, but the day it was discharged it failed and the day it was anchored became successful.

Education:-

We can learn three important things from this short story: -

First, our effort should be to encourage someone with our "words", not discourage. Of course, this does not mean that we should not make him aware of his shortcomings, or just encroach in lie.

Secondly, we should avoid people who always think and speak negatively, and support those who have Outlook Positive.

The third and most important thing, what we talk to ourselves, what words we use in Self-Talk should be taken care of the most, because these "words" are very powerful, because these "words" are our thoughts Are made, and these thoughts become the reality of our life, so friends, recognize the power of words, use positive words as far as possible, understand that they can change your life.

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे