Must work ahead of time so that one can take a sigh of relief -समय से पहले कार्य कर ले चाहिए ताकि चैन की साँस ले सके
जब हवा चलती है….. रात्रि कहानी
बहुत समय पहले की बात है , आइस्लैंड के उत्तरी छोर पर एक किसान रहता था . उसे अपने खेत में काम करने वालों की बड़ी ज़रुरत रहती थी लेकिन ऐसी खतरनाक जगह , जहाँ आये दिन आंधी –तूफ़ान आते रहते हों , कोई काम करने को तैयार नहीं होता था .
किसान ने एक दिन शहर के अखबार में इश्तहार दिया कि उसे खेत में काम करने वाले एक मजदूर की ज़रुरत है . किसान से मिलने कई लोग आये लेकिन जो भी उस जगह के बारे में सुनता , वो काम करने से मना कर देता . अंततः एक सामान्य कद का पतला -दुबला अधेड़ व्यक्ति किसान के पास पहुंचा .
किसान ने उससे पूछा , “ क्या तुम इन परिस्थितयों में काम कर सकते हो ?”
“ ह्म्म्म , बस जब हवा चलती है तब मैं सोता हूँ .” व्यक्ति ने उत्तर दिया .
किसान को उसका उत्तर थोडा अजीब लगा लेकिन चूँकि उसे कोई और काम करने वाला नहीं मिल रहा था इसलिए उसने व्यक्ति को काम पर रख लिया.
मजदूर मेहनती निकला , वह सुबह से शाम तक खेतों में म्हणत करता , किसान भी उससे काफी संतुष्ट था .कुछ ही दिन बीते थे कि एक रात अचानक ही जोर-जोर से हवा बहने लगी , किसान अपने अनुभव से समझ गया कि अब तूफ़ान आने वाला है . वह तेजी से उठा , हाथ में लालटेन ली और मजदूर के झोपड़े की तरफ दौड़ा .
“ जल्दी उठो , देखते नहीं तूफ़ान आने वाला है , इससे पहले की सबकुछ तबाह हो जाए कटी फसलों को बाँध कर ढक दो और बाड़े के गेट को भी रस्सियों से कास दो .” किसान चीखा .
मजदूर बड़े आराम से पलटा और बोला , “ नहीं जनाब , मैंने आपसे पहले ही कहा था कि जब हवा चलती है तो मैं सोता हूँ !!!.”
यह सुन किसान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया , जी में आया कि उस मजदूर को गोली मार दे , पर अभी वो आने वाले तूफ़ान से चीजों को बचाने के लिए भागा .
किसान खेत में पहुंचा और उसकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयी , फसल की गांठें अच्छे से बंधी हुई थीं और तिरपाल से ढकी भी थी , उसके गाय -बैल सुरक्षित बंधे हुए थे और मुर्गियां भी अपने दडबों में थीं … बाड़े का दरवाज़ा भी मजबूती से बंधा हुआ था . साड़ी चीजें बिलकुल व्यवस्थित थी …नुक्सान होने की कोई संभावना नहीं बची थी.किसान अब मजदूर की ये बात कि “ जब हवा चलती है तब मैं सोता हूँ ”…समझ चुका था , और अब वो भी चैन से सो सकता था .
मित्रों , हमारी ज़िन्दगी में भी कुछ ऐसे तूफ़ान आने तय हैं , ज़रुरत इस बात की है कि हम उस मजदूर की तरह पहले से तैयारी कर के रखें ताकि मुसीबत आने पर हम भी चैन से सो सकें. जैसे कि यदि कोई विद्यार्थी शुरू से पढ़ाई करे तो परीक्षा के समय वह आराम से रह सकता है, हर महीने बचत करने वाला व्यक्ति पैसे की ज़रुरत पड़ने पर निश्चिंत रह सकता है, इत्यादि.
तो चलिए हम भी कुछ ऐसा करें कि कह सकें – ” जब हवा चलती है तो मैं सोता हूँ.”
Story
When the wind blows….. Night Story
A long time ago , there lived a farmer at the northern end of Iceland . He was in great need of those working in his field, but in such a dangerous place, where storms and storms keep coming, no one was ready to work.
One day the farmer gave an advertisement in the city newspaper that he needed a laborer working in the field . Many people came to meet the farmer, but whoever heard about that place, he would have refused to work. Finally a slender middle-aged man of normal stature reached the farmer.
The farmer asked him, "Can you work in these conditions?"
"Hmmmm, I just sleep when the wind blows." The person replied.
The farmer found his answer a bit strange but since he could not find any other worker, he hired the person.
The laborer turned out to be hardworking, he worked in the fields from morning till evening, the farmer was also very satisfied with him. A few days had passed that one night suddenly the wind started blowing loudly, the farmer understood from his experience that now the storm is coming. Is . He quickly got up, took a lantern in his hand and ran towards the worker's hut.
"Get up early, don't see the storm is coming, before everything is destroyed, tie the harvested crops and cover and tie the gate of the fence with ropes too." The farmer cried.
The laborer turned around very comfortably and said, "No sir, I already told you that I sleep when the wind blows!!!."
Hearing this, the anger of the farmer reached the seventh heaven, I came to shoot that laborer, but now he ran to save things from the coming storm.
The farmer reached the field and his eyes were wide open in amazement, the bales of the crop were tied well and covered with tarpaulin, his cattle were tied securely and the chickens were also in their cots… was tied. Sari things were in perfect order…there was no chance of damage. The farmer had now understood the laborer's saying that “I sleep when the wind blows”…and now he too could sleep peacefully.
Friends, some such storms are sure to come in our life too, it is necessary that we should prepare in advance like that laborer so that we can sleep peacefully when trouble comes. For example, if a student studies from the beginning, he can live comfortably at the time of examination, a person who saves every month can be rest assured when he needs money, etc.
So let us also do something that we can say - "When the wind blows, I sleep."
Comments
Post a Comment