Be responsible for yourself- स्वयं जिम्मेदार बने




यदि हम सब सिर्फ अपने अपने प्रति जिम्मेदार बन जाए और दूसरों के सुधार के अवसर तलाशने बंद कर दें तो आधे से ज्यादा मनमुटाव तो अपने आप ही खत्म हो जाएगा जब हम अपनी भावनाओं को लेकर आश्वस्त नहीं होते तो हमारे अंदर झिझक ज्ञान और और संतुष्टि जैसा भाव घर करने लगता है ऐसे में प्रेम दया और मैत्री जैसे भाव दिखने में न केवल हम असहज महसूस करते हैं बल्कि सामने वाला अगर आपकी भावनाएं हमारे लिए व्यक्त करें तो भी हम उसे स्वीकार नहीं कर पाते और इससे बचने का रास्ता अकेलेपन में ढूंढने लगते हैं ऐसा करने के बजाय अब पूरी जिम्मेदारी और विश्वास के साथ हम अपने सभी भाव को खुलकर स्वीकार ना और दूसरों के प्रति जाहिर करना सीख जाए तो तनाव चिंता दुख और भय जैसे भाव दुख हुआ खुद खत्म होने लगेंगे

ENGLISH

If we all become responsible only towards ourselves and stop looking for opportunities for improvement of others, then more than half of the conflict will end on its own. Feeling starts to take home, in such a situation, not only do we feel uncomfortable in seeing expressions like love, kindness and friendship, but even if the person in front expresses your feelings for us, we are not able to accept it and start looking for a way to escape from it in loneliness. Instead of doing this, now with full responsibility and confidence, if we learn not to openly accept all our feelings and express them to others, then feelings like stress, worry, sadness and fear will start to end themselves.

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे