Some circumstances of life should be in front ,जीवन की कुछ परिस्थितियां समक्ष में होना चाहिए






1- बुरे दिन बुरे लोग सबकी जिंदगी में होते हैं हम अपने बीते कल को नहीं बदल सकते, पर अपने आज को जरूर बेहतर बना सकते हैं। जिंदगी बोझिल बन जाती है अगर हम पिछले बुरे अनुभव को ही याद करते रहते हैं । कड़वी यादें वाला कल एक सबक था । हमें अपने आज को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए। बुरे दिन के बारे में सोच कर अच्छे दिन को  बर्बाद नही करना चाहिए।



2-अपनी हार की झुनझुनाहट निकालने का सबसे आसान तरीका खुद को खुश ना या फिर पीड़ित साबित करना है फिर खुद को पूछते रहना खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा है बस गलती करते हैं इससे पता चलता है कि हम खाली नहीं बैठ रहे हैं हार जीत नहीं हमारी खुशी समय बेहतर बनाती है बदलाव खुद को प्यार करने से आता है खुद को कोसने से नहीं


3- कोई भी बड़ी चीज समय की मांग करती है हमें लगातार लंबे समय तक कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहना पड़ता है हर काम और प्रक्रिया को बेहतर ढंग से पूरा करना होता है समझ ज्ञान और कौशल एक दिन में हासिल नहीं होता ।अगर कोई काम धीमी गति से हो रहा है ‌या फिर तो पाऊं या कठिन है तो उसे छोड़ नहीं शांति और धैर्य से करते रहें ।कहावत है काम धीरे हो रहा है पर उसे बीच में ही छोड़ने से उसकी गति नहीं बढ जाएगी।

ENGLISH

1-Bad days are bad people in everyone's life, we cannot change our past, but we can definitely make our today better. Life becomes cumbersome if we keep on remembering the past bad experience. Yesterday was a lesson with bitter memories. We should invest in making our today better. Don't waste a good day thinking about bad days. 2-The easiest way to get rid of the jitters of your defeat is to prove yourself not happy or a victim, then keep asking yourself is like harming yourself, just make mistakes, it shows that we are not sitting empty, defeat is not our happiness Time makes better Change comes from loving yourself not from cursing yourself 3-Any big thing demands time. We have to be ready for continuous long hours of hard work to complete every task and process in a better way. Understanding, knowledge and skill is not acquired in a day. If it is happening from time to time or if it is difficult, then do not leave it, keep doing it calmly and patiently. There is a saying that work is going slowly but leaving it in the middle will not increase its speed.

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे