Some facts of life ,जिंदगी के कुछ तथ्य








जिंदगी की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि हम दुनिया भर की उम्मीदों के हिसाब से उसे जीने लगते हैं कई बार हमारे कंधों पर इन उम्मीदों का बोझ जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है हम ताउम्र सब को खुश करने की कोशिश करते हैं पर फिर भी बहुत से लोग नाराज ही रहते हैं क्या जरूरत है सबक खुश करने की जब हम अपने सपनों और लक्ष्य के लिए ईमानदारी से काम करते हैं तब सफलता मिलने पर सब स्वयं ही हमारे लिए तालियां बजाने लगते हैं।


सफलता कोई जादुई चाबी नहीं है जो हमारे सामने किसी चांदी की था थाल पर रखकर पड़ोसी जाए सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता उसके लिए समय देना पड़ता है और पसीना बहाना पड़ता है हमारी हर तरह की कोशिश को जोड़ ही हमारी सफलता है हर दिन की कोशिश और सोच के साथ ही हम खुद को बदलते हुए देख पाते हैं । सफलता और छोटे-छोटे प्रयासों का जोड़ है जो हम हर रोज कर रहे होते हैं।


हार का डर हमें जीवन में कुछ बड़ा करने से रोक देती है। इस डर से इस दर्द के कारण हम चुनौतियों से बचने का कोई न कोई बहाना ढूंढ लेते हैं जिंदगी में कुछ बड़ा हासिल करने के पीछे हमारी दृढ़ता की भूमिका होती है जब हम पूरी तरह से अपना दिल दिमाग किसी काम में लगा देते हैं तब हमें कोई नहीं रोक सकता सफलता का मेरा इरादा दृढ़ है तो कोई भी हार मुझ पर हावी नहीं हो सकती।



ENGLISH


The biggest problem of life is that we start living it according to the expectations of the world, sometimes the burden of these expectations on our shoulders increases excessively, we try to please everyone throughout our life, but still many People remain angry, what is the need to make the lesson happy, when we work sincerely for our dreams and goals, then when we get success, everyone starts clapping for us. Success is not a magic key, which is placed in front of us on a silver plate and goes to the neighbor. And with thinking we are able to see ourselves changing. There is a combination of success and small efforts that we are doing everyday. Fear of defeat stops us from doing anything big in life. Due to this pain due to this fear, we find some excuse or the other to avoid challenges Can't stop my intention of success is strong, so no defeat can overwhelm me.

Comments

Popular posts from this blog

Vignettes in Auto ads now have frequency controls- ऑटो विज्ञापनों में विगनेट्स में अब आवृत्ति नियंत्रण होता है

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे

Caleb Martin