Story art learning, कहानी कला सीखने का






ENGLISH

Once a thief's son felt that now he too should learn the virtues of theft business from his father. He went to his father and asked him to teach him the secrets of his business. The father agreed to this. While going for theft that night, the father also took the son along, the house was big, the family was sleeping, the father quietly took the son inside the house and took him to a room and said. Clothes and jewelry are kept in the cupboard on that side, go from there and bring some items. The boy went that way. In this, the father came out of the room and locked the room from outside. Now Hua came out of the house and closed the main door with a loud sound. So that everyone in the house wakes up. After an hour and a half the boy came back home and said crying in anger, why did you lock him in the room? Anyone ever do this to their son? I was not thinking anything. If the fear of being caught had not made me audacious, I would never have been able to escape from there. Had to use all my cleverness to get out. handjob The father smiled and said, today you have learned your first lesson in the direction of learning any art.


HINDI
एक बार एक चोर के बेटे को लगा कि अब उसे भी अपने पिता से चोरी के धंधे के गुण सीख लेनी चाहिए । वह अपने पिता के पास गया और उन्हें अपने धंधे के राज सिखाने को कहा ।
पिता इस बात के लिए राजी हो गया उसी रात चोरी के लिए जाते समय पिता ने बेटे को भी साथ ले लिया घर बड़ा था परिवार सो रहा था पिता चुपचाप बेटे को घर के अंदर ले गया एक कमरे में ले जाकर कहा।
उस तरफ की अलमारी में कपड़े और गहने रखे हैं वहां से जाकर कुछ सामान  ले आओ ।
लड़का उस तरफ चला गया । इतने में पिता कमरे से बाहर आया और कमरे को बाहर से बंद कर दिया। अब हुआ घर से बाहर निकला और मुख्य दरवाजे को तेज से आवाज के साथ बंद कर दिया। ताकि घर के सभी लोग जग जाए । एक डेढ़ घंटे बाद लड़का वापस घर आया और गुस्से में रोते हुए बोला, आपने उसे कमरे में बंद क्यों कर दिया ? कोई अपने बेटे के साथ क्या कभी ऐसा करता है? मुझे कुछ नहीं सोच रहा था । अगर पकड़े जाने के भय ने मुझे दुस्साहसी न बनाया होता, तो मैं कभी भी वहां से बचकर नहीं निकल पाता । बाहर निकलने के लिए अपनी सारी चतुराई का इस्तेमाल करना पड़ा । ,
पिता ने मुस्कुराते हुए कहा, किसी भी कला को सीखने की दिशा में आज तुमने अपना पहला पाठ सीख लिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे