Thinking Good Then All Good - सोच अच्छी तो सब अच्छा



                         Thinking Good Then All Good - सोच अच्छी तो सब अच्छा 




एक समय एक पत्थर तोड़ने वाला था जो अपने हालात  से नाखुश था एक बार और किसी अमीर व्यापारी के घर के सामने से जा रहा था घर का दरवाजा थोड़ा खुला था उसने वहां कई लोगों को देखा उसने सोचा 'काश, वह भी व्यापारी होता , जब यह बातें सोच रहा था तो भगवान वहां पर खड़े थे और उसने उसकी बातों को सच कर दिया यह सोचती ही वह व्यापारी बन गया वह अब बहुत अमीर हो गया पर अब उसे नीचे के लोग उसे नापसंद करने लगे थे एक बार बड़ा अधिकारी वहां से जा रहा था एक बड़ी सी कुर्सी पर बैठे हुए उसकी सवारी निकली थी कई सैनिक साथ होते थे हर कोई उसे सामने सिर झुका रहा था अब आदमी ने सोचा काश वह भी अधिकारी होता, भगवान ने उसकी यह बात भी सुन ले और उसे सोचते ही अब वह अधिकारी बन गया था जहां जाता है उसके सामने सब  सिर झुकाते थे उसे डरने और नापसंद करने वालों की संख्या बढ़ गई एक बार तेज गर्मी थी उसे कुर्सी पर बैठे बैठे दिक्कत हो रही थी उसने ऊपर देखा सूरज  शान से चमक रहा था अब वह आदमी ने सोचा काश वह सूरज होता, यह बात भगवान ने उसकी सोच के अनुसार कर दिया अब वह सूरज बन गया था उसने इतनी गर्मी कर दी की फसलें झुलसने लगे किसान और मजदूर गाली देने लगे तभी एक बड़े बादल ने उसे ढक लिया अब उसने सोचा काश हुआ पागल होता यह बात भगवान ने सुन ली अब वह बादल बन गया खूब बरसा बाढ़ आ गई बड़ा नुकसान होने से लगा तभी उसे लगा कि उसे किसी ने धकेल दिया वह हवा थी अब वह हवा बनने की कामना करने लगा , वह हवा बन गया उसने इतनी तेजी दिखाई की छाती गिरने लगी पेड़ उखड़ गए तभी एक ऐसी चीज रास्ते में जिसका हवा कुछ न बिगाड़ सका, वह चट्टान थी अब वह चट्टान होने की कामना करने लगा इतना सोचती ही फिर से भगवान ने उसे चट्टान बना दिया वह एक मजबूत चट्टान बन गया था तभी उसे अपनी सतह से हथौड़ी टकराने की आवाज आई वह बोला अब मुझ चट्टान से मजबूत क्या हो सकता है उसने देखा और बहुत दूर उसे एक पत्थर तोड़ने वाला दिखाई दिया। दोस्तों हमें इस कहानी से यह ज्ञान प्राप्त होता है कि हम जिस हालात में हैं उस हालात को अच्छी तरह से निभाएं तभी हमारे जीवन में खुशियां और समृद्धि आ सकती है कोशिश करें कि हम अपने ज्ञान के बल पर अपनी क्षमताओं के अनुसार आगे बढ़े भगवान की दी हुई हर एक परिस्थितियां आपके अनुकूल हैं और आप जिस काबिल हैं आपका जो ज्ञान है आपकी जो क्षमताएं हैं उसकी अनुकूल ही आपको वह कार्य मिलता है आप कोशिश करके अपनी कार्यक्षमता और ज्ञान पढ़ाई से किसी भी कार्य को करने में आप सक्षम रहेंगे यह इस कहानी से हमें ज्ञान मिलता है।


ENGLISH 

Once upon a time there was a stone breaker who was unhappy with his condition. Once more was going in front of a rich merchant's house. The door of the house was slightly open. He saw many people there. He thought 'I wish he was also a businessman, when Thinking these things, God was standing there and he made his words true, thinking that he became a businessman, he became very rich now but now the people below him started disliking him, once the big officer left from there. Sitting on a big chair, his ride had come out, many soldiers were with him, everyone was bowing his head in front of him, now the man thought that he would also be an officer, God listened to him and thinking of him, now he He had become an officer where he goes, everyone bowed his head in front of him, the number of people who feared and disliked him increased. Thought I wish it was the sun, God did it according to his thinking, now he had become a sun, he made it so hot that the farmers and laborers started abusing the crops. Then a big cloud covered him, now he thought that he was crazy, God heard this thing, now he became a cloud, it rained a lot, due to the big damage, then he felt that someone pushed him, it was the wind. Started wishing to become the wind, it became the wind, it showed so much speed that the chest started falling, the trees were uprooted, then there was such a thing in the way whose wind could not spoil anything, it was a rock, now she started wishing to be a rock God made him a rock, he had become a strong rock, then he heard the sound of hammer hitting its surface, he said, now what can be stronger than me rock, he looked and far away he saw a stone breaker. Friends, we get this knowledge from this story that if we play well in the situation we are in, then only happiness and prosperity can come in our life, try that we move ahead according to our abilities on the strength of our knowledge Every given situation is favorable to you and the knowledge that you are capable of, you get that work according to your abilities, you will be able to do any work by trying your efficiency and knowledge, this story We get knowledge from.

Comments

Popular posts from this blog

Antidote CORONA VIRUS - कोरोना वायरस रोग से बचने की औषधि - Antidote CORONA VIRUS

Age cannot be tired - उम्र थका नहीं सकती,

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे