Will have to leave the fascination of the inn where we live ,मोह छोडना होगा सराय का जहां हम रहते हैं





एक बडे नामी आध्यात्मिक गुरु एक राजा की महल में पहुंचे वहां मौजूद किसी भी सिपाही ने गुरु को अंदर जाने से नहीं रोका गुरु सीधा राजा हकीकत में पहुंच गए जहां राजा एक सिंहासन पर बैठा था राजा ने आगंतुक को देखा और उसकी पहचान करते ही उसी से पूछा आप क्या चाहते हैं, मैं इस सराय में सोने के लिए थोड़ी जगह चाहता हूं राजा ने कहा,पर यह तो सराय नहीं है यह मेरा महल है 
 गुरु ने कहा ,क्या मैं यह जान सकता हूं कि आप से पहले इस महल पर किसका हक था राजा ने कहा, मुझसे पहले यह महल मेरे पिता का था, गुरु ने कहा वे अब कहां है ? राजा ने कहा , उनकी मृत्यु हो गई है, गुरु ने कहा, आपके पिता से पहले यह महल किसका था? राजा को थोड़ा झुंझलाहट हुई , पर फिर भी उसने शांति से कहा, मेरे पिता के पिता यानी मेरे दादा जी का यह महल था । और उनकी भी मृत्यु हो चुकी है ,अब गुरु ने कहा, यह जगह ,जहां लोग कुछ समय ही रह पाए । और चले गए तुम कहते हो कि यह सराय नहीं है तो बताओ कि फिर यह क्या है
राजा ने हाथ जोड़ लिया और वह अब अपनी गलती समझ चुका था  ।


ENGLISH 

A great spiritual master reached the palace of a king, none of the soldiers present there prevented the master from going inside. The master directly reached the real king where the king was sitting on a throne, the king saw the visitor and recognized him. Asked what do you want, I want some place to sleep in this inn, the king said, but this is not an inn, this is my palace The master said, may I know who had the right over this palace before you, the king said, before me this palace belonged to my father, the master said where is he now? The king said, he has died, the master said, whose palace was this before your father? The king was a little annoyed, but still he said calmly, this was the palace of my father's father, that is, my grandfather. And he too has died, now the Guru said, This place, where people could live only for some time. And gone you say it's not an inn so tell me what is it then The king folded his hands and now he had realized his mistake.


Comments

Popular posts from this blog

Vignettes in Auto ads now have frequency controls- ऑटो विज्ञापनों में विगनेट्स में अब आवृत्ति नियंत्रण होता है

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे

Caleb Martin