Miracles happen in life only when you try yourself-जीवन में चमत्कार तभी होता है जब स्वयं प्रयास करेंगे
Miracles happen in life only when you try yourself
Surprise your life with miracles or
Don't try to live with the help of others
Do it. wasting your time
Will happen.
each person has his own life
try to live by force
needed. when you make your own move
move forward, only then others will you
will cooperate. if you yourself
If you don't try then no one will you
Will not come to help.
Rather everyone will distance themselves from you.
Life can drag on with the help of others
Yes, can't live. God is his
only those who help themselves
know how to do to yourself anytime
Don't be disappointed.
to make us live life better
found, so your circumstances
enjoy. humility and courtesy in life
It's a different matter, but your self-respect
Always keep it. from others
Don't consider yourself weak. the world too
salute those who have
There is a zeal to work. This only
enables you, and as
you become capable, people your
start giving examples, imitate you
We do.
जीवन में चमत्कार तभी होता है जब स्वयं प्रयास करेंगे
अपने जीवन को चमत्कारों अथवा
दूसरों के सहारे जीने का प्रयास न
करें। आपका अपना समय ही व्यर्थ
होगा।
हर व्यक्ति को अपना जीवन अपने
बल पर ही जीने का प्रयास करना
चाहिए। आप जब खुद अपना कदम
आगे बढ़ाएँगे, तब ही दूसरे भी आप
का सहयोग करेंगे। यदि आप स्वयं ही
कोशिश नहीं करेंगे तो कोई भी आप
की सहायता करने नहीं आने वाला।
बल्कि सब आपसे दूरी बना लेंगे।आप
दूसरों के सहारे ज़िन्दगी घसीट सकते
है, जी नहीं सकते। भगवान भी उनकी
ही मदद करते हैं जो स्वयं अपनी मदद
करना जानते हैं। अपने को कभी भी
निराश न करें।
हमें जीवन बेहतर ढंग से जीने के लिए
मिला है, अतः अपनी परिस्थितियों का
आनंद लें। जीवन में नम्रता व शिष्टाचार
अलग बात है, परन्तु अपना स्वाभिमान
सदैव बनाकर रखना चाहिए। दूसरों से
खुद को कमजोर न समझें। दुनिया भी
उनको ही सलाम करती हैं जिनके पास
काम करने का जज़्बा होता है। यही
आपको समर्थ बनाता है, और जैसे ही
आप समर्थ हो जाते हैं, लोग आपकी
मिसाल देने लगते हैं, आपका अनुकरण
करते हैं।
Comments
Post a Comment