Time - समय

 




Time

"Time" is such an "object",

Those who keep counting will get "less".

If you "use" it will be "increased",

If you "collect" then you will "get out" from your hands,

  But if you "handle" it will be yours.


There are also strange tales of time;

no one bites;

And;

Nobody would have.

 Time;

does not appear;

Feather;

Shows a lot.


समय

"समय" एक ऐसी "वस्तु" है, 

जो गिनते रहेंगें तो "कम" पडेगा,

"उपयोग" करेंगे तो "वृद्धि" होगी,

"संग्रह" करें तो हाथो से "निकल"जायेंगा,

 पर"संभाल" लेंगे तो यें आपका हों जायेंगा.


समय के भी अजीब किस्से हैं;

किसी का कटता नहीं;

और; 

किसी के पास होता नहीं ।

 समय;

दिखाई नहीं देता है;

पर;

बहुत कुछ दिखा देता है ।

Comments

Popular posts from this blog

Vignettes in Auto ads now have frequency controls- ऑटो विज्ञापनों में विगनेट्स में अब आवृत्ति नियंत्रण होता है

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे

Caleb Martin