रामायण” क्या है What is "Ramayana




 “रामायण” क्या है?? 

अगर कभी पढ़ो और समझो तो आंसुओ पे काबू रखना.......

रामायण का एक छोटा सा वृतांत है, उसी से शायद कुछ समझा सकूँ..

एक रात की बात हैं, माता कौशल्या जी को सोते में अपने महल की छत पर किसी के चलने की आहट सुनाई दी। 

नींद खुल गई, पूछा कौन हैं ?

मालूम पड़ा श्रुतकीर्ति जी (सबसे छोटी बहु, शत्रुघ्न जी की पत्नी)हैं ।

माता कौशल्या जी ने उन्हें नीचे बुलाया |

श्रुतकीर्ति जी आईं, चरणों में प्रणाम कर खड़ी रह गईं

माता कौशिल्या जी ने पूछा, श्रुति ! इतनी रात को अकेली छत पर क्या कर रही हो बेटी ? क्या नींद नहीं आ रही ?

शत्रुघ्न कहाँ है ?

श्रुतिकीर्ति की आँखें भर आईं, माँ की छाती से चिपटी, 

गोद में सिमट गईं, बोलीं, माँ उन्हें तो देखे हुए तेरह वर्ष हो गए ।

उफ ! 

कौशल्या जी का ह्रदय काँप कर झटपटा गया ।

तुरंत आवाज लगाई, सेवक दौड़े आए । 

आधी रात ही पालकी तैयार हुई, आज शत्रुघ्न जी की खोज होगी, 

माँ चली ।

आपको मालूम है शत्रुघ्न जी कहाँ मिले ?

अयोध्या जी के जिस दरवाजे के बाहर भरत जी नंदिग्राम में तपस्वी होकर रहते हैं, उसी दरवाजे के भीतर एक पत्थर की शिला हैं, उसी शिला पर, अपनी बाँह का तकिया बनाकर लेटे मिले !! 

माँ सिराहने बैठ गईं, 

बालों में हाथ फिराया तो शत्रुघ्न जी नेआँखें खोलीं, 

माँ !

उठे, चरणों में गिरे, माँ ! आपने क्यों कष्ट किया ? 

मुझे बुलवा लिया होता ।

माँ ने कहा, 

शत्रुघ्न ! यहाँ क्यों ?"

शत्रुघ्न जी की रुलाई फूट पड़ी, बोले- माँ ! भैया राम जी पिताजी की आज्ञा से वन चले गए, 

भैया लक्ष्मण जी उनके पीछे चले गए, भैया भरत जी भी नंदिग्राम में हैं, क्या ये महल, ये रथ, ये राजसी वस्त्र, विधाता ने मेरे ही लिए बनाए हैं ?

माता कौशल्या जी निरुत्तर रह गईं ।

देखो क्या है ये रामकथा...

यह भोग की नहीं....त्याग की कथा हैं..!!

यहाँ त्याग की ही प्रतियोगिता चल रही हैं और सभी प्रथम हैं, कोई पीछे नहीं रहा...  चारो भाइयों का प्रेम और त्याग एक दूसरे के प्रति अद्भुत-अभिनव और अलौकिक हैं ।

"रामायण" जीवन जीने की सबसे उत्तम शिक्षा देती हैं ।

भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ तो उनकी पत्नी सीता माईया ने भी सहर्ष वनवास स्वीकार कर लिया..!!

परन्तु बचपन से ही बड़े भाई की सेवा मे रहने वाले लक्ष्मण जी कैसे राम जी से दूर हो जाते! 

माता सुमित्रा से तो उन्होंने आज्ञा ले ली थी, वन जाने की.. 

परन्तु जब पत्नी “उर्मिला” के कक्ष की ओर बढ़ रहे थे तो सोच रहे थे कि माँ ने तो आज्ञा दे दी, 

परन्तु उर्मिला को कैसे समझाऊंगा.??

क्या बोलूँगा उनसे.?

यहीं सोच विचार करके लक्ष्मण जी जैसे ही अपने कक्ष में पहुंचे तो देखा कि उर्मिला जी आरती का थाल लेके खड़ी थीं और बोलीं- 

"आप मेरी चिंता छोड़ प्रभु श्रीराम की सेवा में वन को जाओ...मैं आपको नहीं रोकूँगीं। मेरे कारण आपकी सेवा में कोई बाधा न आये, इसलिये साथ जाने की जिद्द भी नहीं करूंगी।"

लक्ष्मण जी को कहने में संकोच हो रहा था.!!

परन्तु उनके कुछ कहने से पहले ही उर्मिला जी ने उन्हें संकोच से बाहर निकाल दिया..!!

वास्तव में यहीं पत्नी का धर्म है..पति संकोच में पड़े, उससे पहले ही पत्नी उसके मन की बात जानकर उसे संकोच से बाहर कर दे.!! 

लक्ष्मण जी चले गये परन्तु 14 वर्ष तक उर्मिला ने एक तपस्विनी की भांति कठोर तप किया.!!

वन में “प्रभु श्री राम माता सीता” की सेवा में लक्ष्मण जी कभी सोये नहीं , परन्तु उर्मिला ने भी अपने महलों के द्वार कभी बंद नहीं किये और सारी रात जाग जागकर उस दीपक की लौ को बुझने नहीं दिया.!!

मेघनाथ से युद्ध करते हुए जब लक्ष्मण जी को “शक्ति” लग जाती है और हनुमान जी उनके लिये संजीवनी का पर्वत लेके लौट रहे होते हैं, तो बीच में जब हनुमान जी अयोध्या के ऊपर से गुजर रहे थे तो भरत जी उन्हें राक्षस समझकर बाण मारते हैं और हनुमान जी गिर जाते हैं.!!

तब हनुमान जी सारा वृत्तांत सुनाते हैं कि, सीता जी को रावण हर ले गया, लक्ष्मण जी युद्ध में मूर्छित हो गए हैं।

यह सुनते ही कौशल्या जी कहती हैं कि राम को कहना कि “लक्ष्मण” के बिना अयोध्या में पैर भी मत रखना। राम वन में ही रहे.!!

माता “सुमित्रा” कहती हैं कि राम से कहना कि कोई बात नहीं..अभी शत्रुघ्न है.!!

मैं उसे भेज दूंगी..मेरे दोनों पुत्र “राम सेवा” के लिये ही तो जन्मे हैं.!!

माताओं का प्रेम देखकर हनुमान जी की आँखों से अश्रुधारा बह रही थी। परन्तु जब उन्होंने उर्मिला जी को देखा तो सोचने लगे कि, यह क्यों एकदम शांत और प्रसन्न खड़ी हैं?

क्या इन्हें अपनी पति के प्राणों की कोई चिंता नहीं?

हनुमान जी पूछते हैं- देवी! 

आपकी प्रसन्नता का कारण क्या है? आपके पति के प्राण संकट में हैं...सूर्य उदित होते ही सूर्य कुल का दीपक बुझ जायेगा। 

उर्मिला जी का उत्तर सुनकर तीनों लोकों का कोई भी प्राणी उनकी वंदना किये बिना नहीं रह पाएगा.!!

उर्मिला बोलीं- "

मेरा दीपक संकट में नहीं है, वो बुझ ही नहीं सकता.!!

रही सूर्योदय की बात तो आप चाहें तो कुछ दिन अयोध्या में विश्राम कर लीजिये, क्योंकि आपके वहां पहुंचे बिना सूर्य उदित हो ही नहीं सकता.!!

आपने कहा कि, प्रभु श्रीराम मेरे पति को अपनी गोद में लेकर बैठे हैं..!

जो “योगेश्वर प्रभु श्री राम” की गोदी में लेटा हो, काल उसे छू भी नहीं सकता..!!

यह तो वो दोनों लीला कर रहे हैं..

मेरे पति जब से वन गये हैं, तबसे सोये नहीं हैं..

उन्होंने न सोने का प्रण लिया था..इसलिए वे थोड़ी देर विश्राम कर रहे हैं..और जब भगवान् की गोद मिल गयी तो थोड़ा विश्राम ज्यादा हो गया...वे उठ जायेंगे..!!

और “शक्ति” मेरे पति को लगी ही नहीं, शक्ति तो प्रभु श्री राम जी को लगी है.!!

मेरे पति की हर श्वास में राम हैं, हर धड़कन में राम, उनके रोम रोम में राम हैं, उनके खून की बूंद बूंद में राम हैं, और जब उनके शरीर और आत्मा में ही सिर्फ राम हैं, तो शक्ति राम जी को ही लगी, दर्द राम जी को ही हो रहा.!!

इसलिये हनुमान जी आप निश्चिन्त होके जाएँ..सूर्य उदित नहीं होगा।"

राम राज्य की नींव जनक जी की बेटियां ही थीं,कभी “सीता” तो कभी “उर्मिला 





What is "Ramayana"??


If you ever read and understand, then control your tears.

There is a small story of Ramayana, maybe I can explain something from that..

It was a matter of one night, while sleeping, Mata Kaushalya heard the sound of someone walking on the roof of her palace.

Woke up, asked who is it?

I came to know that Shrutkirti ji is (the youngest daughter-in-law, Shatrughan ji's wife).

Mata Kaushalya ji called him downstairs.

Shrutkirti ji came, bowed down at his feet and remained standing.

Mother Kaushilya ji asked, Shruti! What are you doing on the terrace alone so late in the night daughter? Can't you sleep?

Where is Shatrughan?

Shrutikirti's eyes filled with tears, clinging to her mother's chest,

She got confined in her lap and said, Mother, it has been thirteen years since I saw her.

Oops!

Kaushalya ji's heart was trembling.

Immediately called out, the servants came running.

The palanquin was ready at midnight, Shatrughan ji will be searched today.

Mother left.

Do you know where Shatrughan ji was found?

Outside the door of Ayodhya ji Bharat ji lives as an ascetic in Nandigram, inside the same door there is a stone rock, on the same rock, he was found lying with his arm as a pillow!!

Mother sat at the head,

Shatrughan ji opened his eyes when he touched his hair.

Mother !

Get up, fall at the feet, mother! why did you hurt

Would have called me

Mother said,

Shatrughan! Why here?"

Shatrughan ji burst into tears, said - Mother! Brother Ram ji went to the forest by the order of his father.

Brother Laxman ji went after him, brother Bharat ji is also in Nandigram, has this palace, this chariot, these royal clothes, been made by the creator for me only?

Mother Kaushalya remained speechless.

Look what is this Ramkatha...

This is not a story of enjoyment.... it is a story of sacrifice..!!

Here the competition of sacrifice is going on and everyone is first, no one is left behind... The love and sacrifice of the four brothers towards each other is wonderful-innovative and supernatural.

"Ramayana" gives the best education to live life.

When Lord Ram was exiled for 14 years, his wife Sita Maiya also happily accepted the exile..!!

But how could Lakshman ji, who had been in the service of his elder brother since childhood, get away from Ram ji?

He had taken permission from mother Sumitra to go to the forest.

But when he was moving towards the room of his wife "Urmila", he was thinking that the mother had given permission,

But how will I explain to Urmila.??

What will I say to him.?

Thinking here, as soon as Laxman ji reached his room, he saw that Urmila ji was standing with the plate of Aarti and said-

"You leave my worries and go to the forest in the service of Lord Shriram... I will not stop you. Because of me there should be no hindrance in your service, so I will not even insist to go with you."

I was hesitating to say to Laxman ji.!!

But even before he could say anything, Urmila ji pulled him out of his hesitation..!!

In fact, this is the religion of the wife.. Before the husband hesitates, the wife should know what is in his mind and get him out of hesitation.!!

Laxman ji left but for 14 years Urmila did harsh penance like a Tapaswini.!!

Laxman ji never slept in the service of "Lord Shri Ram Mata Sita" in the forest, but Urmila also never closed the doors of her palaces and did not allow the flame of that lamp to be extinguished by staying awake the whole night.!!

While fighting with Meghnath, when Laxman ji gets "shakti" and Hanuman ji is returning with the mountain of Sanjivani for him, then in between, when Hanuman ji was passing over Ayodhya, Bharat ji would shoot arrows thinking him as a demon. and Hanuman ji falls.!!

Then Hanuman ji tells the whole story that Sita was taken away by Ravana, Laxman fainted in the war.

On hearing this, Kaushalya ji says to tell Ram not to set foot in Ayodhya without "Laxman". Ram remained in the forest.!!

Mother “Sumitra” says to tell Ram that no problem..it is Shatrughan now.!!

I will send him.. Both my sons were born for "Ram Seva" only.!!

Tears were flowing from Hanuman ji's eyes seeing the love of mothers. But when he saw Urmila ji, he started thinking, why is she standing so calm and happy?

Is she not worried about her husband's life?

Hanuman ji asks - Goddess!

What is the reason for your happiness? Your husband's life is in danger... As soon as the sun rises, the lamp of the Surya clan will be extinguished.

After listening to Urmila ji's answer, no creature of the three worlds will be able to live without worshiping her.!!

Urmila said-

My lamp is not in trouble, it cannot be extinguished.!!

As far as sunrise is concerned, if you want, take rest in Ayodhya for a few days, because the sun cannot rise without you reaching there.!!

You said that Lord Shriram is sitting with my husband in his lap..!

The one who is lying in the lap of “Yogeshwar Prabhu Shri Ram”, Kaal cannot even touch him..!!

This is what both of them are doing.

My husband has not slept since he went to the forest.

He had taken a vow not to sleep..so he is resting for a while..and when he got God's lap then a little rest is more...he will get up..!!

And my husband has not felt the "power", the power has been felt by Lord Shri Ram.!!

My husband has Ram in his every breath, Ram in every heart beat, Ram in his every pore, Ram in every drop of his blood, and when only Ram is in his body and soul, the power is felt by Ram ji, Only Ram ji is feeling pain.!!

That's why Hanuman ji, you go without worry.. The sun will not rise.

Janak ji's daughters were the foundation of Ram Rajya, sometimes "Sita" and sometimes "Urmila".

More about this source textSource text required for additional translation information

Send feedback

Side panels



Comments

Popular posts from this blog

Vignettes in Auto ads now have frequency controls- ऑटो विज्ञापनों में विगनेट्स में अब आवृत्ति नियंत्रण होता है

Human navel is a wonderful gift, its benefits-मनुष्य की नाभि एक अद्भुत देन है इसके फायदे

Caleb Martin