Miracle potion Makoy (Kakamachi) चमत्कारी औषधि मकोय(काकमाची)
चमत्कारी औषधि मकोय(काकमाची)
इलाज से बेहतर बचाव
प्रकृति से जुड़े स्वदेशी बने
बिना सहकार अब नहीं उद्धार
💚आपके शरीर के दो ही अंग हैं जिन पर खानपान व जीवन शैली का गंभीर प्रभाव पड़ता है, जिनमें पहला है यकृत और दूसरा हृदय जिसे दिल भी कहते हैं।
💚इन दोनों अंगों में रोग हो जाने पर विशेष बात यह है कि लाखों लग जाए इसकी संभावना भी कम नही सो अपनी जीवन चर्या ऐसी बनाओ कि रोग पास ही न फटकें
💙मकोय के अलग-2 भाषा में नाम :-
संस्कृत -काकमाची
अन्य-चरगोटी,चरबोटी,चिरपोटी,कबैया या गुरुमकाई
गुजराती - पीलूडी
मराठी - लघु कावड़ी
मुम्बई - घाटी,कामुनी या मको
पंजाबी - कचमच,मको व कॉसफ
बंगाल-काकमाची,मको,तलीदन या गुड़काभाई
तमिल - मानतक्कली ,
तेलगू -वाजचेट्टू,कंमाची,या काकमाची,
उर्दू -मकोय,
अग्रेजी -कामन नाइट शेड
💛पहचान:-
यह मिर्च के पौधे जैसा पोधा होता है जिसकी अधिकतम ऊँचाई 3 फिट के लगभग हो सकती है।इस पर फूल भी लगभग मिर्च जैसा ही आता है और मिर्च जैसी डालियाँ भी होती हैं इसके फल छोटे छोटे तथा समूह में होते है ये गोल गोल होते हैं पकने पर लाल हो जाते हैं तथा बाद में काले हो जाते हैं।इसके पुष्प मिर्च जैसे तथा छोटे छोटे सफेद रंग के होते हैं।
💚मकोय के गुण व प्रभाव-
💜मकोय या काकमाची त्रिदोषनाशक अर्थात वात,पित्त व कफ तीनो दोषों का शमन करने वाला है।
💜यह तिक्त अर्थात कड़ुवा स्वाद रखने वाली तथा इसकी प्रकृति गर्म,स्निग्ध,स्वर शोधक,रसायन,वीर्य जनक,कोढ़,बवासीर,ज्वर,प्रमेह,हिचकी,वमन को दूर करने वाला तथा नेत्रों को हितकर औषधि है।
💜यह यकृत व हृदय के रोगो को हरने वाली औषधि है।यकृत की क्रिया विधि जब विगड़ जाती है तो शरीर में अनेक उपद्रव यथा सूजन,पतले दस्त,व पीलिया जैसे रोगो के अलाबा कई बार बवासीर जैसे रोग होने लगते हैं।इन रोगों में मकोय का सेवन बहुत ही लाभप्रद रहता है।
💜यह औषधि यकृत की क्रियाविधि को धीरे धीरे सुद्रढ़ करके रोग का विनाश कर देती है।इस औषधि के प्रयोग से यकृत संवंधी रोग धीमें धीमें समाप्त हो जाते हैं।
💜इस औषधि के पत्तों का रस आँतों में पहुँचकर वहाँ इकठ्ठे विषों का विनाश कर देता है तथा पेशाब द्वारा शरीर से बाहर कर दिया जाता है।
💜शरीर में कहीं सूजन हो या फिर यकृत व हृदय में सूजन हो तो इस औषधि के पत्तों का रस पिलाना लाभकारी है।
💜खूनी बबासीर में या मुँह के किसी भी हिस्से से रक्त स्त्राव में मकोय के पत्तों का रस लाभप्रद है।
💜हृदय रोग में इसके फल देने से रोग मिट जाता है।
💜जलोदर रोग में मकोय के फल देने से रोग मिटने लगता है।
💜नेत्रों के रोगों में भी इस औषधि मकोय का प्रयोग बहुत ही हितकारी है।
💙मकोय का रस तैयार करना:-
मकोय का रस निकाल कर उसे मिट्टी के बर्तन में भरकर धीमी अग्नि पर गर्म करें,धीरे धीरे उसका हरा रंग बादामी रंग में बदल जाता है,तब इसे उतार कर छान लें।
💛यकृत एव तिल्ली
इस प्रकार तैयार रस को 50-100ग्राम की मात्रा में लेने पर यकृत के रोग, बड़ी हुयी तिल्ली, हृदय संबंधी रोग दूर होने लगते हैं।
💛खुजली
यदि शरीर में खुजली की शिकायत हो तथा वह मिट नही रही हो तो मकोय के रस की 25 से 50 ग्राम की मात्रा लेते रहने से यह मिट जाऐगी।
💛रक्त
इससे शरीर का रक्त शुद्ध हो जाता है।और रक्त से जुड़े सभी रोग मिट जाते हैं।
💛गठिया
किसी चिकित्सक के सानिध्य में मकोय का रस लेते रहने परगठियासंधिवात,प्रमेह,कफ,जलोदर,सूजन,बवासीर,यकृ और तिल्ली के रोगों को मिटाया जा सकता है।हृदय रोग में इसके काले फल देने से मूत्र ज्यादा मात्रा में लाकर तथा पसीना लाकर यह रोगी को आराम प्रदान कर देता है
💛इसका प्रयोग एलोपैथिक दवाओं के प्रयोग से उत्पन्न रिऐक्सन में भी फायदा करता है।
💚मकोय के काले फल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है । गांव के लोग बड़े चाव से खाते है ,इसके पत्ते वैसे भी चबा कर खा सकते है । चटनी के रूप में या आलू के साथ भुर्जी बनाकर सब्जी के रूप भी खाया जा सकता है
इलाज से बेहतर बचाव है
प्रकृति से जुड़े
धन्यवाद
Miracle potion Makoy (Kakamachi)
better prevention than cure
Be indigenous connected with nature
no salvation without co-operation
💚 There are only two parts of your body on which food and lifestyle have a serious effect, first of which is liver and second is heart which is also known as heart.
💚 If there is a disease in these two organs, the special thing is that it may affect millions, so make your lifestyle in such a way that diseases do not strike near you.
💙 Name of Makoy in different languages :-
Sanskrit - Kakamachi
Others – Chargoti, Charboti, Chirpoti, Kebaya or Gurmkai
Gujarati - Piludi
Marathi - Short Kavadi
Mumbai - Valley, Kamuni or Mako
Punjabi - Kachmach, Mako and Cosaf
Bengal-Kakmachi, Mako, Talidan or Gudkabhai
Tamil - Manatakkali,
Telugu - Vajchettu, kamachi, or kakmachi,
Urdu - Makoy,
English - Common Night Shade
💛Identity:-
It is a plant like chili plant, whose maximum height can be around 3 feet. The flower on it also comes almost like chili and there are branches like chili, its fruits are small and in groups, they are round. They turn red on ripening and later turn black. Its flowers are like chillies and are small and white in colour.
💚 Properties and effects of Makoy-
💜 Makoy or Kakamachi is tridoshnashak i.e. Vata, Pitta and Kapha are all three doshas.
💜 It is bitter, that is, having a bitter taste and its nature is hot, aliphatic, voice purifier, chemical, semen generator, leprosy, piles, fever, diarrhea, hiccups, vomiting and a medicine beneficial to the eyes.
💜 It is a medicine that cures liver and heart diseases. When the functioning of the liver gets disturbed, there are many nuisances in the body such as swelling, loose stools, and diseases like jaundice, sometimes diseases like piles start occurring. In these diseases Consumption of Makoy is very beneficial.
💜 This medicine destroys the disease by slowly strengthening the mechanism of the liver. By using this medicine, liver related diseases end slowly.
💜 The juice of the leaves of this medicine reaches the intestines and destroys the toxins collected there and is removed from the body through urine.
💜 If there is swelling somewhere in the body or if there is swelling in the liver and heart, then it is beneficial to drink the juice of the leaves of this medicine.
💜 The juice of Makoy leaves is beneficial in bloody piles or bleeding from any part of the mouth.
💜 By giving its fruit in heart disease, the disease can be cured.
💜 By giving fruits of Makoy in Jalodar disease, the disease starts to disappear.
💜 Use of this medicine Makoy is very beneficial even in eye diseases.
💙 Preparation of Makoy juice:-
Take out the juice of Makoy and fill it in an earthen pot and heat it on a slow fire, slowly its green color turns into almond color, then take it off and filter it.
liver and spleen
By taking 50-100 grams of the juice prepared in this way, liver diseases, enlarged spleen, and heart related diseases start to go away.
💛itching
If there is a complaint of itching in the body and it is not disappearing, then by taking 25 to 50 grams of juice of Makoy, it will disappear.
💛Blood
This purifies the blood of the body. And all the diseases related to blood are eradicated.
💛 Arthritis
Arthritis, rheumatic fever, phlegm, ascites, swelling, piles, liver and spleen diseases can be cured by taking Makoy juice in the presence of a doctor. By giving black fruits in heart disease, it brings more urine and sweating. comforts the patient
💛 Its use is also beneficial in the reaction generated by the use of allopathic medicines.
💚 Black fruits of Makoy are very tasty to eat. The people of the village eat it with great fervor, its leaves can be chewed and eaten anyway. Can be eaten as a vegetable in the form of chutney or by making bhurji with potatoes.
prevention is better than cure
connected to nature
Thank you
Comments
Post a Comment