whose life - जिंदगी किसकी
Whose Life - जिंदगी किसकी एक बहुत पुरानी कहानी है एक घर में एक वाद्य यंत्र रखा था उस घर में उसे कोई बजाना नहीं जानता था जान पहचान के रिश्तेदार गांव के लोगों में से हर कोई उसे बजाना भूल गया था वह वाद्य यंत्र ऐसे ही एक कोने में पड़ा था कई पीढ़ियां गुजर चुकी थी और लोग उसे बजाना भूल चुके थे अब पड़े पड़े उस पर केवल धूल जमा हो रही थी वाद्य यंत्र काफी बड़ा था और बहुत जगह कह रहा था 1 दिन परिवार की सभी लोग फैसला किया कि यह बेकार ही पड़ा हुआ है इसे रखने का कोई तुक नहीं है उसे उन्होंने उठाया और घर से बाहर फेंक दिया थोड़ी देर बाद एक भिखारी वहां आया और उसे बजाने लगा समय मानव रुक गया हो जो भी वहां से गुजर रहा था वह उसे सुनने के लिए रुक गया वहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई लोग उसे सुनने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने लगे भिखारी बहुत डूब कर उसे बजा...